बीजेपी महासचिव राम माधव ने एक के बाद एक कई नेताओं पर जुबानी हमले किए हैं. इसमें सबसे पहला नंबर कांग्रेस नेता शशि थरूर का है जिनके लिए राम माधव ने कहा है कि ‘‘शशि थरूर का पड़ोसी देशों के लिए प्यार और हमारे नेताओं के लिए नफरत जगजाहिर है. हमारे नेताओं को वो चुन-चुनकर गालियां देते हैं और सीमा पार के लोगों के लिए उनके दिल में प्यार भरा हुआ है.’’
ममता बनर्जी के राज में बंगाल में जंगल राज
राम माधव ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा. बता दें कि हालही में ममता बनर्जी ने कहा था कि वह मोदी को अपना प्रधानमंत्री नहीं मानतीं. इसके जवाब में राम माधव ने कहा, ‘‘ ये दु:खद है, उनके लिए सब राजनीति है, इसमें कोई शराफत नहीं है. बंगाल में तानाशाही, जंगलराज है और तो और वहां चुनाव आयोग को पोलिंग बूथ पर सुरक्षा बल लगाने पड़े.’’
केसीआर की तमन्ना नहीं होगी पूरी
इस लिस्ट में तीसरा नंबर तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस चीफ के. चंद्रशेखर राव का है. बता दें कि के. चंद्रशेखर राव हाल के दिनों में देशभर के नेताओं से मिले हैं और कांग्रेस के समर्थन से तीसरे मोर्चे की सरकार बनाने की वकालत कर रहे हैं.
के. चंद्रशेखर राव के लिए राम माधव ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वो किंगमेकर बनना चाह रहे हैं. लेकिन मैं बता देना चाहता हूं कि हमारे पास किंग है तो हमें किंगमेकर की जरूरत नहीं है.’’
BJP को 2014 वाला मैंडेट नहीं लेकिन सरकार NDA की ही होगी
राम माधव ने एकबार फिर से कहा कि 2019 लोकसभा चुनावों के नतीजों में बीजेपी को बहुमत नहीं आएगा लेकिन एनडीए एक मजबूत सरकार बनाएगी. राम माधव ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट के आधार पर हम ये कह सकते हैं कि बीजेपी 2014 की तरह तो परफॉर्म नहीं कर पाएगी लेकिन एनडीए के पास बहुमत होगा और वो एक मजबूत और स्थिर सरकार बनाएगी.
(इनपुट एएनआई से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)