ADVERTISEMENTREMOVE AD

उमा भारती नहीं चाहतीं- BJP हरियाणा में ले गोपाल कांडा से समर्थन 

उमा भारती ने गोपाल कांडा को लेकर कई ट्वीट किए हैं. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी की उमा भारती ने हरियाणा लोकहित पार्टी नेता गोपाल कांडा की तरफ से बीजेपी को समर्थन दिए जाने की खबरों के बीच कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने बीजेपी से अपील की है कि वो साफ-सुथरी छवि के लोगों को ही अपने साथ रखे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उमा भारती ने लिखा है-

‘’जब तक मोदी जी की लहर नहीं आई थी, हम हरियाणा में दो विधानसभा सीटें जीतने पर भी खुश हो जाते थे. इसलिए हरियाणा में पहले चुनाव में सरकार बना लेना और दूसरे चुनाव में भी सबसे बड़ी पार्टी बनकर आना असाधारण उपलब्धि है. यह सब मोदी जी की तपस्या का परिणाम है.’’
उमा भारती, बीजेपी

इसके बाद उन्होंने कहा है, ''मैं अभी अपने गंगा प्रवास पर हिमालय में गंगा के किनारे हूं. यहां टीवी नहीं है, मैं मोबाइल पर सारी खबरें ले रही हूं, मुझे जानकारी मिली है कि हम हरियाणा में भी सरकार बना सकते हैं. यह एक अच्छी खबर है. मुझे जानकारी मिली है कि गोपाल कांडा नाम के एक विधायक का समर्थन भी हमें मिल सकता है. इसी पर मुझे कुछ कहना है.''

‘’अगर गोपाल कांडा वही व्यक्ति है जिसकी वजह से एक लड़की ने आत्महत्या की थी और उसकी मां ने भी न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली थी, मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, यह व्यक्ति जमानत पर बाहर है, गोपाल कांडा बेकसूर है या अपराधी, यह तो कानून साक्ष्यों के आधार पर तय करेगा, लेकिन उसका चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता. चुनाव जीतने के बहुत सारे फैक्टर होते हैं.’’
उमा भारती, बीजेपी 

उमा भारती ने कहा है, ''मैं बीजेपी से अनुरोध करूंगी कि हम अपने नैतिक अधिष्ठान को न भूलें. हमारे पास तो मोदी जी जैसी शक्ति मौजूद है, और देश क्या पूरे दुनिया की जनता मोदी जी के साथ है. मोदी जी ने सतोगुणी ऊर्जा के आधार पर राष्ट्रवाद की शक्ति खड़ी की है.'' इसके बाद उन्होंने कहा है कि हरियाणा में हमारी सरकार जरूर बने, लेकिन यह तय करिए कि जैसे बीजेपी के कार्यकर्ता साफ-सुथरी जिंदगी के होते हैं, हमारे साथ वैसे ही लोग हों.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×