भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक सुरेन्द्र सिंह ने राजधानी दिल्ली के शाहीनबाग में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में हो रहे धरने को ‘‘देश को बांटने’’ के लिए मुस्लिम देशों का एक वैश्विक षड्यंत्र बताया है.सिंह ने शुक्रवार रात कहा कि सीएए और प्रस्तावित एनआरसी के खिलाफ शाहीनबाग में प्रदर्शन वैश्विक स्तर पर मुस्लिम देशों द्वारा प्रायोजित एक षड्यंत्र है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘यह धरना देश को विभाजित करने के लिए है.’’
ओवैसी को बताया देश का दुश्मन
अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी विधायक ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधा और उन्हें ‘‘देश का दुश्मन बताया.’’
सिंह ने कहा, ‘‘ओवैसी की आंतरिक भावनाएं भारत के खिलाफ हैं. वास्तव में औवैसी देश के दुश्मन हैं. यद्यपि वह यहां रहते हैं लेकिन उनकी भावना और आस्था पाकिस्तान में बसती है.’’
सिंह ने कहा, ‘‘अगर उनका डीएनए टेस्ट हो तो साबित हो जायेगा कि जिन्ना की तर्ज पर वह इस देश को मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहते हैं.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)