ADVERTISEMENTREMOVE AD

हेगड़े पर हो राजद्रोह का केस दर्ज, पार्टी से निकाले BJP: कांग्रेस

अनंत हेगड़े के बयान पर कांग्रेस ने की आलोचना

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस ने बीजेपी नेता और सांसद अनंत हेगड़े पर हमला बोला है. कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने कहा कि बीजेपी को अपना नाम बदलकर 'नाथूराम गोडसे पार्टी' रख लेना चाहिए. शेरगिल ने लिखा कि अब पीएम के लिए ये साबित करने का समय है कि उनकी निष्ठा गोडसे के प्रति है या महात्मा गांधी के. शेरगिल ने मांग की है कि हेगड़े के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया जाए और उन्हें पार्टी से निकाला जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘महात्मा गांधी को देशप्रेम का सर्टिफिकेट उस पार्टी से नहीं चाहिए, जो गोरों की सरकार के चमचे थे. जिस तरह से बीजेपी में ‘गोडसे भक्तों’ की संख्या पार्टी में बढ़ती जा रही है, बीजेपी को अपना नाम बदलकर ‘नाथूराम गोडसे पार्टी’ रख लेना चाहिए. अब बीजेपी को ये ढोंग नहीं रचना चाहिए. पीएम ने गोडसे भक्त प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, अब वो अनंत हेगड़े के खिलाफ एक्शन नहीं लेंगे. तो ये सबूत है कि प्रधानमंत्री कि वो जो चुप्पी धारे बैठे रहते हैं, जब भी बापू का अपमान होता, कि उनका बापू के प्रति प्यार केवल इश्तेहार में है, वास्तविकता में वो भी नाथूराम गोडसे के ही भक्त हैं.’
जयवीर शेरगिल, कांग्रेस नेता

पीटीआई के मुताबिक, शेरगिल कहा कि हेगड़े के बयान के लिए मोदी को माफी मांगनी चाहिए और पूर्व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ राजद्रोह का केस होना चाहिए. शेरगिल ने ये भी मांग की है कि अनुराग ठाकुर और अनंत हेगड़े को पार्टी से निकाला जाना चाहिए.

पूर्व केंद्रीय मंत्री हेगड़े ने बेंगलुरू में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी की आलोचना की थी. उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन को ड्रामा करार दिया था और सवाल किया था कि ऐसे लोगों को महात्मा कैसे कहा जा सकता है. 

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी महात्मा गांधी को लेकर दिए गए हेगड़े के बयान की आलोचना की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि वो हेगड़े के बयान पर प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं.

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक प्रियांक खड़गे ने लिखा कि बीजेपी ऐसे लोगों का कैसे समर्थन कर सकती है?

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बीजेपी की टॉप लीडरशिप हेगड़े के बयान से नाराज है और उन्हें बिना शर्त माफी मांगने को कहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×