राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा विकेट गिर गया है. बुधवार को पार्टी के दौसा सांसद हरीश चंद्र मीणा कांग्रेस में शामिल हो गए . इसके साथ ही नागौर के विधायक हबीबुर्रहमान भी कांग्रेस में आ गए हैं. कांग्रेस का दावा है कि अगले कुछ दिनों में बीजेपी के कुछ और बड़े नेता उसके पाले में आ जाएंगे.
नागौर के बीजेपी विधायक हबीबुर्रहमान भी कांग्रेस में
1976 बैच के आईपीएस मीणा डीजीपी रह चुके हैं. उनके भाई नमो नारायण मीणा कांग्रेस में है. हरीश मीणा दौसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद है और हबीबुर्रहमान नागौर से विधायक हैं. दोनों नेताओं के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने भी कांग्रेस का दामन थामा है.
बुधवार को दिल्ली में मीणा अशोक गहलोत, अविनाश पांडे एवं पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ले ली. जबकि हबीबुर्रहमान ने जयपुर में कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन रघु शर्मा की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली. बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के कारण हबीबुर्रहमान ने नाराज होकर पार्टी और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है.
बड़े भाई नमो नारायण को ही हराया था हरीश ने
2014 के लोकसभा चुनाव में हरीश मीणा ने अपने बड़े भाई पूर्व केंद्रीय मंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता नमो नारायण मीणा को हराया था. डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की बीजेपी में वापसी के बाद उनकी राय को विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों में प्राथमिकता मिलने और खुद को नजरअंदाज किए जाने से हरीश नाराज थे. हरीश को डर था कि किरोड़ी लाल मीणा की केंद्रीय नेतृत्व में पहुंच लोकसभा में उन्हें टिकट से महरूम कर सकती है.
बीजेपी में दम घुट रहा था : हबीबुर्रहमान
कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे हबीबुर्रहमान 2008 में बीजेपी में शामिल हो गए थे. लेकिन हाल में जारी उम्मीदवारों की सूची में उनका नाम नहीं था. इससे वे खासे नाराज थे. यही वजह थी वह दोबारा कांग्रेस में शामिल हो गए. हबीबुर्ररहमान ने कहा कि मेरा बीजेपी में दम घुट रहा था. हबीबुर्रहमान पांच बार विधायक रहे हैं.
बीजेपी ने कहा मौका परस्त हैं दोनों
हरीश मीणा और हबीबुर्रहमान के कांग्रेस में शामिल होने पर बीजेपी के भाजपा के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि दोनों मौका परस्त हैं. लेकिन जनता इन्हें माफ नहीं करेगी. अब उनके बुरे दिन आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें : वसुंधरा राजे या अमित शाह, राजस्थान टिकट में किसकी चली?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)