ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी की सलाह- लोन के भुगतान पर लगे रोक

सुब्रमण्यम स्वामी ने कोरोनावायरस को लेकर दी सलाह, लोन चुकाने पर रोक की मांग

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस के खात्मे को लेकर दुनियाभर में जंग जारी है. कई देश इसके इलाज के लिए रिसर्च में जुटे हैं. लेकिन भारत में कई नेता और संगठन ऐसे हैं जो इस वायरस को लेकर अजीबो गरीब बयान और उपाय सुझा रहे हैं. अब इस लिस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का भी नाम जुड़ चुका है. हालांकि उन्होंने लोगों के हित को देखकर ये बात कही है. स्वामी ने कहा है कि इस साल के अंत तक लोन की सभी किश्तों और ब्याज के भुगतान पर रोक लगा देनी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस को लेकर स्वामी ने ट्विटर पर अपनी ये राय व्यक्त की. स्वामी को करीब हर मुद्दे पर अपनी राय देने के लिए जाना जाता है. कई बार वो अपने ट्वीट और बयानों को लेकर चर्चा में भी रहते हैं. उन्होंने कोरोनावायरस को लेकर ट्विटर पर लिखा,

“कोरोनावायरस के चलते डिमांड की समस्या काफी बढ़ गई है. भारत में कर्मचारियों की छंटनी हो रही हैं. तो ऐसे में कैसे ये कर्मचारी और अपंग हो चुके बिजनेस कैसे बैंक लोन चुका पाएंगे? भारत को इस साल के अंत तक सभी बैंक लोन के प्रिंसिपल और ब्याज के भुगतान को रद्द करने की जरूरत है.”
सुब्रमण्यम स्वामी, बीजेपी सांसद

अठावले ने लगाए गो कोरोना के नारे

इससे पहले केंद्र सरकार में मंत्री रामदास अठावले ने भी कोरोना को भगाने का एक तरीका निकाला था. उन्होंने 'गो कोरोना गो' के नारे लगाए. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ. उन्होंने मुंबई में चीन के काउंसल जनरल के साथ गेटवे ऑफ इंडिया के सामने ये नारे लगाए और लगवाए.

इससे पहले हिंदू महासभा ने कोरोनावायरस के लिए गो-मूत्र पार्टी का आयोजन किया था. पहले पोस्टर लगाए कि इस तारीख को पार्टी है फिर कई लोगों ने एक साथ गोमूत्र पिया. तर्क ये था कि इससे कोरोनावायरस से निपटा जा सकता है. चक्रपाणि का कहना था कि गौमूत्र और गोबर के सेवन से कोरोनावायरस खत्म हो सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×