ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP-शिवसेना में समझौता,लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तय हुआ ये फॉर्मूला

आगामी चुवावों के लिए बीजेपी और शिवसेना आए साथ

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. दोनों दल आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगी. लोकसभा चुनाव में शिवसेना 23 सीट और बीजेपी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं विधानसभा में दोनों दल बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. इसके बाद महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा-

“शिवसेना और बीजेपी के बीच सीटों पर समझौता हो गया है. लोकसभा में शिवसेना 23, बीजेपी 25 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी. विधानसभा में दूसरी पार्टियों का हिस्सा निकालकर बीजेपी और शिवसेना आधी आधी सीटों पर लड़ेगी.”

फडणवीस ने कहा कि शिवसेना और बीजेपी के ज्यादातर मुद्दों पर विचार एक जैसे हैं. उद्धव ठाकरे की ज्यादातर बातें बीजेपी ने मान ली हैं. दोनों दलों ने सैद्धांतिक तौर पर दिल से एक साथ आने का फैसला किया है. दोनों पार्टियां साफ मन से एक साथ आई हैं.

किसानों के कर्ज माफी वाले मुद्दे पर फडणवीस बोले, “जो किसान कर्जमाफी में छूट गए हैं उन्हें भी कर्जमाफी दी जाएगी. और मुंबई में 500 स्क्वैयर फीट से छोटे फ्लैट वालों को प्रॉपर्टी टैक्स में छूट मिलेगी.”

शाह ने 48 में से 45 सीटें जीतने का किया दावा

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना मिलकर महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 45 सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा, “शिवसेना और अकाली दल भारतीय जनता पार्टी के सबसे पुराने साथी हैं. इन्होंने हर अच्छे बुरे वक्त पर बीजेपी का साथ दिया है.”

हमारे और शिवसेना के बीच पिछले कुछ समय से थोड़ा मनमुटाव चल रहा था. लेकिन आज हम दोनों पार्टियों ने सारा मनमुटाव खत्म करके साथ आने का फैसला किया है.
अमित शाह, अध्यक्ष, बीजेपी

वहीं शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने कहा, "पिछले 30 सालों से लोग बीजेपी और शिवसेना को देख रहे हैं. 25 सालों से हम साथ हैं. पिछले पांच सालों से हमारे बीच कुछ कंफ्यूजन चल रहा था. लेकिन अब हमारे बीच कोई कंफ्यूजन नहीं है. मैं आगे सरकार के साथ समय-समय पर सलाह मशविरा करता रहूंगा."

0

2014 में साथ मिलकर लड़ी थी BJP-शिवसेना

महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 26 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरी थी, जिनमें से 23 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. जबकि शिवसेना 22 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 18 सीटें जीती थी. वहीं, विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने अलग-अलग चुनाव लड़े थे, लेकिन बाद में दोनों ने मिलकर सरकार बनाया था. 2014 में हुए 288 सदस्यों वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 122 और शिवसेना को 63 सीटें मिली थीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×