ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय मंत्री ने दिया राहुल गांधी को लेकर बड़ा विवादित बयान 

बीजेपी नेता अनंत हेगड़े ने दिया राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, जिसके बाद अब नेताओं ने भी बयानबाजी तेज कर दी है. चुनावी दौर में विवादित बयानों की होड़ शुरू हो जाती है. इसी बीच अब बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े ने भी एक ऐसा ही विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने राहुल गांधी से हिंदू होने का प्रूफ मांगा है और उन्हें किसी अन्य धर्म का बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्ट्राइक का जिक्र और विवादित बयान

बीजेपी नेता हेगड़े ने ऐसा बयान स्ट्राइक को लेकर पूछे जाने वाले सवालों के बाद किया है. उन्होंने कहा, 'वो सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांग रहे हैं, जबकि पूरा विश्व इसे सच मान रहा है. खुद को जनेऊधारी हिंदू बताने वाले राहुल गांधी पहले अपने हिंदू होने का सबूत दें.' हेगड़े ने राहुल गांधी और उनके धर्म को लेकर कुछ ऐसे अपशब्द भी कहे जिन्हें लिख पाना भी मुमकिन नहीं है.

चुनाव नजदीक आते ही कुछ नेताओं के ऐसे बिगड़े बोल भी सामने आने लगते हैं. अगले दो महीने में ऐसे कुछ और बयान भी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की तरफ से आ सकते हैं. अनंत हेगड़े अपने विवादित बयानों को लेकर पहले भी चर्चा में रहे हैं

योगी ने भी दिया था धर्म को लेकर बयान

इससे पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कुंभ के दौरान राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि "कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी को कुंभ में आना चाहिए क्योंकि यही गोत्र दिखाने और जनेऊ दिखाने का असली मौका है. कुंभ के आयोजन में कोई भेदभाव नहीं है. राहुल अगर कुंभ में आएं तो हम उनका स्वागत करेंगे. हमने किसी को जाति-धर्म में नहीं बांटा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी के धर्म को लेकर बीजेपी नेता कई बार बयानबाजी करते नजर आए हैं. इसी बीच राहुल गांधी ने पुष्कर में अपने गोत्र की जानकारी दी. इससे ठीक पहले बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा था, 'राहुल गांधी से हम ये सवाल पूछना चाहते हैं कि आप जनेऊधारी हैं, आप कैसे जनेऊधारी हैं, जो शिव का अपमान करते हैं. आप कैसे जनेऊधारी और कैसे हिंदू हैं, जो आज अपना गोत्र तक नहीं बता सकता. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या गोत्र है आपका?'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×