ADVERTISEMENTREMOVE AD

मामा को कमजोर मत समझना,MP से 27 सीट लेकर आएंगे: शिवराज सिंह चौहान

महागठबंधन को शिवराज ने भानुमति का कुनबा करार दिया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट

हम मध्यप्रदेश में दोबारा 29 में से 27 सीटें जीतेंगे: शिवराज

महागठबंधन ‘भानुमति का कुनबा’. कोई एक नेता ही नहीं है

बीजेपी के पास नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेता

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दावा है कि बीजेपी प्रदेश की 29 में से 27 सीटें जीतेगी. दिल्ली BJYM की युवा विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि 'यह मत समझना कि मामा कमजोर हो गया है. 2014 की तरह हम दोबारा मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से 27 जीतेंगे.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें शिवराज सिंह को प्यार से लोग मामा कहते हैं. रैली में शिवराज ने आगे कहा कि कांग्रेस ने सरकार जरूर बना ली है, लेकिन वो किसी भी वक्त गिर सकती है. उनके पास बहुमत नहीं है.

पूर्व मुख्यमंत्री सिंह के मुताबिक मध्यप्रदेश में बीजेपी ‘कमजोर’ सरकार बना सकती थी. लेकिन पार्टी केवल बड़े बहुमत के साथ ही सरकार बनाएगी.

चौहान ने बंगाल में विपक्षी नेताओं के जमावड़े को भानुमति का कुनबा करार दिया. उन्होंने कहा कि विपक्षियों के पास किसी भी एक नेता के नाम पर सहमति नहीं है.

यह बिना दूल्हे की शादी है. महागठबंधन के पास एक नेता के नाम पर सहमति नहीं है. वहीं दूसरी ओर हमें नेतृत्व देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा मजबूत नेता है.
शिवराज सिंह चौहान

कार्यक्रम से जब कुछ बीजेपी कार्यकर्ता उठकर जाने लगे तो प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उन्हें फटकार भी लगाई. तिवारी ने कहा कि इस बात की जांच की जाएगी कि कौन-कौन कार्यक्रम छोड़कर गया और उन पर कार्रवाई होगी.

पढ़ें ये भी: BJP नेताओं की हत्या पर सरकार से नाराज शिवराज,बोले-बेखौफ हैं अपराधी

'युवा विजय संकल्प महारैली' पिछले दो महीनों में दिल्ली बीजेपी का 5वां बड़ा कार्यक्रम है. पार्टी प्रदेश में लोकसभा चुनावों के लिए कमर कसती नजर आ रही है. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के अलावा सीनियर लीडर विजय गोयल और दिल्ली बीजेपी प्रभारी जयभान सिंह पवैया भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें