बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस लेने की धमकी दी है. मायावती ने बीएसपी के समर्थन वाली कांग्रेस सरकार से बीजेपी के राज में 2 अप्रैल 2018 को हुए भारत बंद को लेकर दर्ज कराए गए मुकदमों को वापस लिए जाने की मांग की है.
मायावती ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि ये मुकदमे राजनीतिक और जातिगत विद्वेष के चलते दर्ज कराए गए थे और इनमें निर्दोष लोगों को फंसाया गया है.
मायावती ने कहा है कि अगर राजस्थान और मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने मुकदमे वापस नहीं लिए, तो उनकी पार्टी अपना समर्थन वापस ले लेगी.
BSP ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में दिया था कांग्रेस को समर्थन
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया था. मध्य प्रदेश में कांग्रेस बहुमत के जादुई आंकड़े से महज दो सीट पीछे रह गई थी. हालांकि कांग्रेस निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन से सरकार बनाने में सक्षम थी. लेकिन फिर भी मायावती ने सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की थी.
मायावती ने कहा था:
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, और राजस्थान में जनता केन्द्र और इन राज्यों में बीजेपी सरकारों की गलत नीतियों से इतना ज्यादा दुखी हो गयी थी कि किसी भी कीमत पर बीजेपी को फिर से सत्ता में वापस आते नहीं देखना चाहती थी. इसके मद्देनजर लोगों ने अपने दिल पर पत्थर रखकर, नहीं चाहते हुए भी, इन राज्यों में काफी सालों तक सत्ता में रही कांग्रेस को ही मजबूत विकल्प मानकर वोट दिया. कांग्रेस की नीतियों और सोच से सहमति न होते हुए भी हमारी पार्टी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस को सरकार बनाने के लिये समर्थन देने का फैसला किया है.’’
मायावती ने कहा था कि बीएसपी की इस पहल का मकसद बीजेपी को जोड़-तोड़ कर सरकार बनाने से रोकना है.
बता दें है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस में से किसी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. बीएसपी को मध्य प्रदेश में दो और राजस्थान में छह सीटें मिली है. वहीं मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 114 और बीजेपी को 109 सीट मिली हैं, जबकि राजस्थान में कांग्रेस ने 99 और बीजेपी ने 73 सीटें जीती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)