ADVERTISEMENTREMOVE AD

आय से अधिक संपत्ति मामले में मुलायम-अखिलेश को CBI ने दी क्लीन चिट

अखिलेश और मुलायम सिंह को मिली क्लीन चिट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव को सीबीआई ने क्लीन चिट दे दी है. दोनों को आय से अधिक संपत्ति के मामले में क्लीन चिट मिली है. सीबीआई की तरफ से इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल किया गया. जिसमें जांच के दौरान कोई भी ठोस सबूत नहीं मिलने की बात कही गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या था मामला?

साल 2005 में कांग्रेस की सरकार के दौरान मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और डिंपल यादव के खिलाफ कांग्रेस नेता विश्वनाथ चतुर्वेदी ने आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की थी. इस मामले में उन्होंने पीआईएल दाखिल कर सीबीआई जांच की मांग की थी. जिसके बाद 2007 में कोर्ट ने सीबीआई को मामले की जांच के आदेश दिए थे. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में इस मामले की जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था.

0

अखिलेश का कांग्रेस पर आरोप

अखिलेश यादव सीबीआई की जांच को लेकर कई बार कांग्रेस पर हमला बोल चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस पर अपनी विरोधी पार्टियों के खिलाफ साजिश के आरोप लगाए. उन्होंने हाल ही में कहा था कि कांग्रेस का काम धोखा देना है. बीजेपी की तरह ही कांग्रेस भी अपने राजनीतिक विरोधियों को धमकाने का काम करती आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मामले की भी चल रही है जांच

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर सीबीआई की एक और जांच चल रही है. उन पर यूपी में अवैध खनन मामले में घोटाले को लेकर केस दर्ज किया गया था. जिसके बाद सीबीआई ने उनसे पूछताछ की. इस मामले में सीबीआई की शिकायत के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी अखिलेश यादव पर केस दर्ज कर लिया था. ईडी ने सीबीआई की एफआईआर के आधार पर अखिलेश यादव समेत कई अन्य आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×