खनन घोटाले के मामले में सीबीआई जांच के दायरे में आए अखिलेश यादव का अंदाज हमलावर हो चुका है. अखिलेश केंद्र और सीबीआई पर हमला बोलने का कोई भी मौका नहीं चूक रहे हैं. हाल ही में उन्होंने पूरी फैमिली के साथ शायराना अंदाज में एक ट्वीट किया था. जिसकी काफी चर्चा हुई. इसके बाद अब सपा कार्यकर्ताओं की तरफ से लगा एक पोस्टर चर्चा में है. इसके अलावा उन्होंने एक ताजा ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने पीएम को मोहब्बत का पाठ पढ़ने की सलाह दी है.
पोस्टर से कसा तंज
लखनऊ में एसपी कार्यकर्ताओं ने कई जगह एक पोस्टर लगाया है, जिसमें उनके नेता अखिलेश यादव और बीएसपी की मायावती की फोटो लगाई गई है. इस पोस्टर पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा गया है कि 'सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं'. इस पोस्टर की दूसरी तरफ लिखा गया है, 'हमारे पास गठबंधन है, BJP के पास सीबीआई'.
अखिलेश यादव के खिलाफ अवैध खनन पट्टों के वितरण मामले में सीबीआई जांच चल रही है. सीबीआई का कहना है कि अखिलेश यादव ने एक ही दिन में 13 खनन पट्टों को मंजूरी दे दी थी. इसमें नियमों का उल्लंघन किया गया.
पीएम मोदी को मोहब्बत करने की सलाह
अखिलेश यादव बीजेपी पर वार का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. अब बुधवार को उनका एक और ट्वीट चर्चा में बना हुआ है. जिसमें वो पीएम मोदी को प्यार का पाठ सीखने की सलाह दे रहे हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'उम्मीद है देश के प्रधान ताजमहल से प्रेम-मोहब्बत का पाठ पढ़कर जाएंगे और अपने आनंद-विहार के बाद यहां के आसपास के आलू ,गन्ने और धान के किसानों के दुख-दर्द भी उनको याद आएंगे. दिल्ली से यूपी इतना दूर पहले कभी न था कि उसके बदहाल किसानों और व्यापारियों की देश के सिरमौर को खबर न हो'.
फैमिली फोटो और शायराना अंदाज
अखिलेश यादव ने खनन मामले में खुद पर चल रही सीबीआई जांच मामले में पहले ही बीजेपी पर खुलकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी गठबंधन को रोकने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है. लेकिन मंगलवार को उन्होंने अपनी फैमिली के साथ एक फोटो शेयर की. जिसमें शायराना अंदाज में उन्होंने लिखा, 'दुनिया जानती है इस खबर में हुआ है मेरा जिक्र क्यों बदनीयत है जिसकी बुनियाद उस खबर से फिक्र क्यों'. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी ये फैमिली पिक्चर काफी वायरल हुई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)