चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. आम आदमी पार्टी 14 सीटों पर शानदार जीत हासिल करते हुए सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर रही. पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले ये चुनाव बेहद अहम माने जा रहे थे. चंडीगढ़ नगर निगम के कुल 35 वॉर्ड में 24 दिसंबर को वोटिंग हुई थी.
आम आदमी पार्टी ने 35 नगर निगम सीटों में से 14, बीजेपी ने 12 और कांग्रेस ने आठ सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि शिरोमणि अकाली दल ने चंडीगढ़ में एक सीट जीती है. किसी भी पार्टी को 19 सीटों का स्पष्ट बहुमत नहीं मिला.
बड़ी जीत के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्टीट किया कि
चंडीगढ़ नगर निगम में आम आदमी पार्टी की ये जीत पंजाब में आने वाले बदलाव का संकेत है. चंडीगढ़ के लोगों ने आज भ्रष्ट राजनीति को नकारते हुए AAP की ईमानदार राजनीति को चुना है. AAP के सभी विजयी उम्मीदवारों एवं सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई. इस बार पंजाब बदलाव के लिए तैयार है.
वहीं आप नेता राघव चड्ढा ने कहा- मैं AAP और अरविंद केजरीवाल जी की ओर से चंडीगढ़ के लोगों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमारी छोटी व ईमानदार पार्टी को इतना प्यार और विश्वास दिया, जिसने यहां पहली बार चुनाव लड़ा. चंडीगढ़ सिर्फ ट्रेलर है, पंजाब फिल्म बाकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)