दिल्ली सरकार के चीफ सेक्रेटरी से कथित मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान पूरी बातचीत की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई. पूछताछ खत्म होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी सरकार उनकी पार्टी और नेताओं के पीछे पड़ी हुई है. केजरीवाल ने ये भी कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी फर्जी केस में किसी सीएम से पूछताछ हुई होे, ये बदनाम करने की साजिश है.
सीएम ने वीडियो रिकॉर्डिंग कराने की मांग की थी
इससे पहले गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ने जांच में शामिल होने की सहमति जताई थी. उन्होंने जांच कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाने की मांग की है. सिविल लाइंस पुलिस थाने के प्रभारी को भेजे लेटर में सीएम ने कहा था कि वो शुक्रवार शाम 5 बजे अपने ऑफिस में होंगे. पत्र में लिखा गया है, ‘‘पहले से तय कार्यक्रम को लेकर व्यस्तता के कारण मैं 11 बजे जांच में शामिल नहीं हो पाउंगा. मैं उसी दिन अपने कैंप कार्यालय में पांच बजे समय निर्धारित करने का अनुरोध करता हूं.'' इससे पहले पुलिस ने उन्हें एक नोटिस भेज कर शुक्रवार सुबह 11 बजे जांच में शामिल होने के लिए कहा था.
हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में हो रही है पूछताछ
ये पूछताछ दिल्ली पुलिस के एडिशिनल डीसीपी हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में हो रही है. बता दें कि केजरीवाल के सरकारी आवास पर 19 फरवरी को एक बैठक के दौरान कथित रूप से प्रकाश से हाथापाई की गयी थी. पुलिस आप के उन 11 विधायकों से इस मामले में पहले ही पूछताछ कर चुकी है, जो वहां बैठक के दौरान मुख्यमंत्री आवास पर मौजूद थे. इस मामले में दो विधायकों -अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल को गिरफ्तार किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)