ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहजहांपुर जेल भेजे गए चिन्मयानंद, इलाज के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी

चिन्मयानंद वाजपेयी सरकार में गृह राज्य मंत्री रह चुके हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अपने ही कॉलेज की एक लॉ स्टूडेंट से यौन शोषण मामले में फंसे पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता चिन्मयानंद अब जेल पहुंच चुके हैं. हॉस्पिटल में इलाज करवाने के बाद अब उन्हें यूपी की शाहजहांपुर जेल भेज दिया गया है. चिन्मायनंद को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में सीने में दर्द और ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था. उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही वो हॉस्पिटल में थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पीजीआई के सीएमएस डॉ. अमित अग्रवाल ने चिन्मयानंद को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनकी एंजियोग्राफी की गई लेकिन कोई ब्लॉकेज नहीं पाया गया. अग्रवाल के मुताबिक चिन्मयानंद की हालत सामान्य हो गई थी. ऐसे में चिकित्सकीय परामर्श देकर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.
0

जमानत याचिका हो चुकी है खारिज

चिन्मयानंद ने जेल जाने से पहले कोर्ट में याचिका दायर कर अपनी जमानत के लिए गुहार लगाई थी. लेकिन कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया. इसके अलावा कोर्ट ने पीड़ित लड़की की जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया था. बता दें कि आरोप लगाने वाली लड़की को भी रंगदारी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसके बाद उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
चिन्मयानंद केंद्र की अटल बिहारी सरकार में गृह राज्य मंत्री रह चुके हैं. वह पहली बार साल 1991 में बीजेपी की टिकट पर यूपी की बदायूं लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे. इसके बाद वे साल 1998 में मछलीशहर और साल 1999 में जौनपुर लोकसभा सीट से चुने गए थे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विपक्ष लगातार हमलावर

बीजेपी नेता पर यौन शोषण और उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाने वाली लड़की की गिरफ्तारी होने के बाद से ही विपक्ष बीजेपी सरकार पर हमलावर है. प्रियंका गांधी से लेकर राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं ने इस कार्रवाई की निंदा की. नेताओं का कहना है कि बेटियों के साथ होने वाले अत्याचारों के लिए उसका साथ देने की जगह राज्य सरकार उसे ही जेल में बंद कर रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×