ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस-NCP में बनी बात, इतनी मिली सीटें

क्विंट को मिली जानकारी के मुताबिक एनसीपी और कांग्रेस में सीटों के बंटवारे पर सहमति बन चुकी है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में राजनीतिक पार्टियां गठबंधन और सीटों के बंटवारे के खेल में जुटी हैं. पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस के गठबंधन की खबरें सामने आ रही थीं. लेकिन अब क्विंट हिंदी को मिली जानकारी के मुताबिक इस गठबंधन का फॉर्म्यूला तय हो चुका है. दोनों पार्टियों में सीटों के बंटवारे को लेकर फैसला ले लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कितनी सीटों पर हुआ बंटवारा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में 25 सीटों पर कांग्रेस और 23 पर एनसीपी चुनाव लड़ेगी. बताया गया है कि पुणे की सीट कांग्रेस के पास रहेगी. फिलहाल इसका आधिकारिक ऐलान होना बाकी है. आने वाली 15 तारीख को गठबंधन का ऐलान हो सकता है.

सूत्रों के मुताबिक 15 जनवरी को आधिकारिक तौर पर इस गठबंधन का ऐलान हो सकता है. फिलहाल दोनों पार्टियों में कुछ सीटों की अदला-बदली को लेकर सहमति बनना बाकी है. 

बदली जा सकती हैं सीटें

एनसीपी प्रमुख शरद पवार और राहुल गांधी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर लंबी बैठक हुई. बताया गया कि दोनों के बीच यह बैठक करीब 2 घंटे से ज्यादा समय तक चली. इस बैठक में सभी चीजें तय हो चुकी हैं, सीटों को लेकर दोनों पार्टियों में सहमति भी बन गई है. लेकिन चार सीटों को आपस में बदलने को लेकर एक मत नहीं हुआ. इन सीटों पर सहमति बनते ही गठबंधन का ऐलान कर दिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले भी हो चुकी हैं बैठकें

सीटों के बंटवारे को लेकर इससे पहले भी एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं ने बैठकें की हैं. हाल ही में कांग्रेस नेता राधाकृष्ण विखे के आवास पर एक बैठक बुलाई गई थी, जिसके बाद कहा गया था कि सीट बंटवारे को लेकर दोनों पार्टियों में सहमति बन चुकी है. हालांकि अंतिम फैसला राहुल गांधी और शरद पवार की मीटिंग के बाद लिया गया है. अब पार्टी के कार्यकर्ताओं को औपचारिक ऐलान का इंतजार है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×