ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘सनी देओल फिल्मी फौजी, मैं असली फौजी’

सनी देओल गुरदासपुर से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सनी देओल के राजनीति में अब अलग-अलग नेताओं के तरह-तरह के कमेंट भी आने शुरू हो गए हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सनी देओल को ‘फिल्मी फौजी’ करार दिया है. सनी देओल गुरदासपुर से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार हैं, अमरिंदर सिंह का कहना है कि कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ उनपर भारी पड़ेंगे.

वो फिल्मी फौजी हैं, जबकि मैं असली फौजी हूं, सुनील गुरुदासपुर में जमीन पर काम कर रहे हैं, जबकि देओल की यहां कोई स्थिति नहीं बनती है. सनी देओल बॉलीवुड भाग जाएंगे और गुरुदासपुर के लोगों के लिए मौजूद नहीं रहेंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस पंजाब में सभी सीटें जीतेगी : अमरिंदर

पंजाब के मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया है कि उनकी पार्टी राज्य की सभी सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि इस बार न तो कोई मोदी लहर है और न तो बीजेपी के पास दिखाने के लिए कोई उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का जनाधार पूरी तरह नीचे खिसक गया है और उसे सत्ता से उखाड़ फेंका जाएगा.

सिंह की पत्नी और पटियाला से कांग्रेस उम्मीदवार प्रणीत कौर ने यहां लोकसभा चुनाव के लिए उपायुक्त कार्यालय में अपना नामांकन भरा. सिंह ने इस मौके पर कहा कि पंजाब 2014 के बाद पूरी तरह बदल चुका है और कांग्रेस सभी 13 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

अमरिंदर ने कहा कि पंजाब का मूड 2014 के मुकाबले पूरी तरह बदल चुका है. कांग्रेस अपने मिशन-13 को अंजाम तक पहुंचाएगी और सभी 13 सीटें राहुल गांधी को देगी.

0

विनोद खन्ना गुरदासपुर से रह चुके हैं सांसद

गुरुदासपुर से बॉलीवुड अभिनेता विनोद खन्ना चार बार सांसद निर्वाचित हुए थे. कैंसर की बीमारी के कारण अप्रैल 2017 में उनका निधन हो गया. वह उस समय सांसद थे. विनोद खन्ना यहां से पहली बार 1998 में निर्वाचित हुए थे. उसके बाद 1999,2004 और 2014 में वह गुरुदासपुर से सांसद चुने गए. वह 2009 में कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा से कम ही वोटों के अंतर से चुनाव हार गए थे। खन्ना 2014 में 1.38 लाख से अधिक वोटों के अंतर से चुनाव जीते थे.
खन्ना के निधन के बाद गुरुदासपुर में अक्टूबर 2017 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस के सुनील जाखड़ 1.93 लाख वोट से चुनाव जीते थे. वह पंजाब में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं. जाखड़ एक बार फिर इस सीट से बतौर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×