कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने चुनावी अभियान की शुरूआत कर ली है. गुजरात के गांधीनगर के बाद अब प्रियंका मिशन यूपी की तरफ कूच करने वाली हैं. प्रियंका गांधी 18 मार्च को 140 किलोमीटर लंबी गंगा यात्रा करने जा रही हैं. इस यात्रा के दौरान वो गांवों और कस्बों में जाकर लोगों से मुलाकात करेंगी.
प्रयागराज से शुरू होगी यात्रा
प्रियंका गांधी की गंगा यात्रा छतनाग प्रयागराज से शुरू होगी. तीन दिन की यह यात्रा वाराणसी के असी घाट में जाकर खत्म होगी. आखिर में प्रियंका शीतला माता मंदिर जाकर अपनी इस यात्रा को समाप्त करेंगी. बताया जा रहा है कि इस दौरान पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता भी उनके साथ मौजूद रहेंगे.
नाव पर सवार होंगी प्रियंका
प्रियंका गांधी अपने मिशन यूपी की इस यात्रा के लिए नाव का सहारा लेंगी. जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी प्रयागराज से नाव से अपने चुनावी सफर की शुरुआत करेंगी. 18 मार्च से लेकर 20 मार्च तक प्रियंका रास्ते में पड़ने वाले लगभग हर गांव और कस्बे में जाकर लोगों से मुलाकात करेंगी और उनकी समस्याएं सुनेंगी. उनकी इस यात्रा के रूट के लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. प्रियंका कांग्रेस महासचिव बनने के बाद पहली बार यूपी में लोगों से बातचीत करेंगी.
हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने वाली हैं. बताया गया था कि प्रियंका चुनाव नहीं लड़ेंगी, लेकिन वो यूपी में अपनी मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी के लिए कैंपेनिंग करेंगी.
गुजरात में की थी अभियान की शुरुआत
कांग्रेस महासचिव का पद संभालने के बाद प्रियंका गांधी ने गुजरात में अपनी पहली रैली की थी. यहां उन्होंने अगले महीने शुरु होने वाले लोकसभा चुनाव की तुलना स्वतंत्रता संग्राम से करते हुए कहा था कि, ‘ये चुनाव आजादी की लड़ाई से कम नहीं है.’ उन्होंने 15 लाख रुपये और देशभक्ति जैसे मुद्दों के बहाने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. इस रैली से पहले प्रियंका ने कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में हिस्सा लिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)