कांग्रेस महासचिव का पद संभालने के बाद प्रियंका गांधी ने अहमदाबाद में अपनी पहली रैली की. उन्होंने अगले महीने शुरु होने वाले लोकसभा चुनाव की तुलना स्वतंत्रता संग्राम से करते हुए कहा कि, ‘ ये चुनाव आजादी की लड़ाई से कम नहीं है.’ उन्होंने 15 लाख रुपये और देशभक्ति जैसे मुद्दों के बहाने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. रैली से पहले प्रियंका ने कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में हिस्सा लिया.
कई मुद्दों पर रखी राय
- ये देश प्रेम सद्भावना और आपसी प्यार के आधार पर बना है. आज जो कुछ देश में हो रहा है उससे दुख होता है.
- इससे बड़ी कोई देशभक्ति नहीं है कि आप जागरुक बनें.
- आपकी जागरुकता और आपका वोट एक हथियार है. ऐसा हथियार जो आपको मजबूत बनाएगा लेकिन किसी को चोट नहीं पहुंचाएगा.
- फिजूल मुद्दों पर ना जाइए. सही सवाल करिए. रोजगार, नौजवान, महिलाों की सुरक्षा असली मुद्दे हैं.
- आप इस बार सोच समझकर फैसला लें. जो आपके सामने बड़ी-बड़ी बातें करते हैं उनसे पूछिए कि रोजगार कहां है? उनसे पूछिए कि जो 15 लाख रुपये खाते में आने थे वो कहां गए?
- आने वाले दो महीनों में आपके सामने तमाम मुद्दे उछाले जाएंगे. ऐसे में आपकी जागरुकता जरूरी है.
- नफरत की भावना को प्रेम और करुणा में बदलना इस देश की फितरत है.
- मेरा देश मेरी बहनों ने बनाया है, नौजवानों ने बनाया है. इसकी हिफाजत सिर्फ आप लोग ही कर सकते हैं.
- ये चुनाव आजादी की लड़ाई से कम नहीं है.
- संस्थाएं नष्ट की जा रही हैं. हर जगह नफरत फैलाई जा रही है.
पीएम मोदी के गढ़ से कैंपेनिंग की शुरुआत
कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कैंपेनिंग की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ गुजरात से की है. चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए कांग्रेस पार्टी ने आज गुजरात के अहमदाबाद में वर्किंग कमेटी की बैठक की. अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल स्मृति भवन में हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. प्रियंका गांधी के बाद राहुल गांधी ने भी रैली को संबोधित किया और कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)