ADVERTISEMENTREMOVE AD

देवड़ा ने की AAP की तारीफ, माकन बोले-जाना है तो जाओ, आधा सच न बताओ

केजरीवाल की तारीफ को लेकर फिर भिड़े कांग्रेस के नेता 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी (AAP) की तारीफ को लेकर कांग्रेस नेताओं के बीच तकरार का सिलसिला जारी है. इस बार यह तकरार अजय माकन और मिलिंद देवड़ा के बीच दिखी है.

दरअसल देवड़ा ने केजरीवाल का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार ने अपने रेवेन्यू को दोगुना करके 60,000 करोड़ रुपये कर दिया और पिछले 5 सालों में रेवेन्यू सरप्लस को बनाए रखा.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देवड़ा के इस ट्वीट के जवाब में माकन ने लिखा, ''भाई, आप कांग्रेस छोड़ना चाहते हैं, तो छोड़ दीजिए. फिर अधपके तथ्य फैलाएं.'' इसके साथ ही माकन ने दिल्ली में कांग्रेस सरकार और AAP सरकार के वक्त रेवेन्यू में बढ़ोतरी की तुलना भी पेश की है.

बता दें कि दिल्ली में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में AAP ने कुल 70 सीटों में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की है. इस चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली.

AAP की जीत के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा था, ''AAP की जीत हुई, बेवकूफ बनाने और फेंकने वालों की हार. दिल्ली के लोग, जो भारत के सभी हिस्सों से हैं, ने BJP के ध्रुवीकरण, विभाजनकारी और खतरनाक एजेंडे को हराया है. मैं दिल्ली के लोगों को सलाम करता हूं जिन्होंने 2021 और 2022 में अन्य राज्यों, जहां चुनाव होंगे, के लिए मिसाल पेश की है.

हालांकि दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी चिदंबरम के इस ट्वीट से सहमत नजर नहीं आई थीं. उन्होंने चिदंबरम से पूछा था कि क्या कांग्रेस ने BJP को हराने के लिए क्षेत्रीय दलों को आउटसोर्स किया है. इसके आगे उन्होंने कहा था, ''अगर नहीं तो हम अपनी बड़ी हार की चिंता करने के बजाए AAP की जीत को टकटकी लगाकर क्यों देख रहे हैं?''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×