ADVERTISEMENTREMOVE AD

आजम खान से मिलने के बाद बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम- संत की सरकार में आजम पर जुल्म

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आजम खान को हिंदू धर्म की पवित्र पुस्तक गीता भेंट की.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोमवार, 25 अप्रैल को कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) से सीतापुर जेल में मुलाकात की. आजम खान पिछले कई महीनों से उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल में बंद हैं. इसके पहले कई और नेता भी उनसे मिलने सीतापुर पहुंचे थे. रिपोरट्स के मुताबिक आजम खान और प्रमोद कृष्णन की मुलाकात लगभग 1 घंटे 30 मिनट तक चली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आजम खान से मिलकर बाहर आने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि संत की सरकार में आजम खान पर जुल्म किया गया है. योगी आदित्यनाथ की इस हुकूमत में अन्याय हुआ है.
आजम खान से मिलकर मैं कोई रणनीति बनाने नहीं आया था. मैं उनका हाल-चाल जानने आया था, उनकी सेहत की जानकारी लेने आया था. मैं ऐसा मानता हूं कि उनके ऊपर बहुत ज्यादा जुल्म हुआ है.
आचार्य प्रमोद कृष्णन, कांग्रेस नेता

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक सन्यासी हैं और सन्यासी का हृदय विराट होता है. उनकी हुकूमत में किसी निर्दोष व्यक्ति के ऊपर जुल्म होना अपने आप में अन्याय है.

0

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आजम खान को भेंट की गीता

सीतापुर जेल में मिलने गए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आजम खान को हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथों में से एक मानी जाते वाली किताब ‘भेंट’ की. इसके अलावा आजम खान ने भी उन्हें खजूर खिलाया.

प्रमोद कृष्णन ने कहा कि गीता न्याय और सत्य ग्रंथ है और यह अधर्म पर धर्म की जीत के ग्रंथ है. जब वो जेल से बाहर आएंगे तो मैं फिर उनसे मिलने आऊंगा, तब सियासत पर चर्चा होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×