ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब में केजरीवाल का चुनावी वादा, बिजली बिल करेंगे माफ, 16 हजार वार्ड क्लीनिक

पंजाब:केजरीवाल का वादा-सरकार बनी तो 24 घंटे बिजली,16 हजार वार्ड क्लीनिक बनाएंगे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पंजाब के दोरै पर हैं, चुनाव से पहले केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से कई वादे किए. उन्होंने कहा कि पंजाब में ‘आप’ की सरकार बनने पर हर व्यक्ति को मुफ्त और प्राइवेट अस्पतालों जैसा अच्छा इलाज देंगे.

सरकारी अस्पतालों में सारी दवाइयां, सारे टेस्ट, सारा इलाज, सारा ऑपरेशन मुफ्त होगा. हमने ऐसा दिल्ली में करके दिखाया है. हर व्यक्ति को एक हेल्थ कार्ड दिया जाएगा. पूरे पंजाब में 16 हजार पिंड और वार्ड क्लीनिक खोले जाएंगे. दिल्ली की तरह ही यहां के सरकारी अस्पताल शानदार बनाए जाएंगे, कई नए अस्पताल खोले जाएंगे. साथ ही, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के इलाज का पूरा खर्च पंजाब सरकार उठाएगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल ने पंजाब की सियासी उठापठक पर कहा आज पंजाब में जब इतनी राजनैतिक अस्थिरता है, ऐसे में लोगों को एकमात्र आशा की किरण के रूप में आम आदमी पार्टी दिखाई दे रही है. एक तरफ सत्ता की गंदी लड़ाई चल रही है और दूसरी तरफ ‘आप’ पंजाब और पंजाबियों की तरक्की के लिए दिन-रात योजना बना रही है.‘

आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के निवासियों को यह दूसरी गारंटी दी है. इससे पहले, पंजाब दौरे पर आए ‘आप’ संयोजक ने पंजाब के हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 24 घंटे बिजली देने के साथ किसानों का और पुराने बकाया बिलों को माफ करने की गारंटी दी थी.

केजरीवाल के आज दौरे के दौरान ‘आप’ सांसद भगवंत मान, पंजाब में मामलों के प्रभारी जरनैल सिंह और सह-प्रभारी राघव चड्ढा समेत मौजूद रहे.

कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए केजरीवाल ने कहा-

आज से पांच साल पहले पंजाब के लोगों ने बड़ी उम्मीद करके कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाई थी, लेकिन आज सरकार नाम का कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. कांग्रेस के लोगों ने सरकार का तमाशा बना दिया है. सत्ता की गंदी लड़ाई चल रही है. कांग्रेस का हर नेता सीएम बनना चाह रहा है. आपस में इतनी जबरदस्त लड़ाई चल रही है कि सरकार बिल्कुल गायब है. लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि हम अपनी समस्याएं लेकर किसके पास जाएं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×