ADVERTISEMENTREMOVE AD

डोभाल को भेजकर PM मोदी ने साबित किया कि शाह नाकाम हुए हैं:कांग्रेस

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में पिछले तीन दिनों में जमकर हिंसा हुई.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में पिछले तीन दिनों में जमकर हिंसा हुई. बुधवार को एनएसए अजित डोभाल ने हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया और कहा कि उन्हें पीएम और गृहमंत्री अमित शाह ने भेजा है. अब अजित डोभाल के इस एक्शन पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा है कि गृहमंत्री पूरी तरह नाकाम साबित हुए.

NSA, श्री अजित डोवाल को भेजकर मोदी जी ने साबित कर दिया कि श्री अमित शाह देश के गृह मंत्री के तौर पर पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं. सोनिया जी ने भी यही बात कही है. मोदी जी, एक विफल ग्रह मंत्री पर जब आपको ही विश्वास नही तो उन्हें बर्खास्त क्यों नही करते!
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले सोनिया गांधी ने हिंसा के लिए बीजेपी के नेताओं को जिम्मेदार ठहराया था और अमित शाह के इस्तीफे की मांग की थी.

इंटेलीजेंस की नाकामी है: रजनीकांत

वहीं अभिनेता से नेता की भूमिका में आए रजनीकांत ने भी इसे गृह मंत्रालय की नाकामी बताई. उन्होंने कहा कि ये इंटेलीजेंस की भी नाकामी है.

प्रदर्शन शांतिपूर्ण होने चाहिए, हिंसक नहीं, अगर हिंसा फैलती है तो सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
रजनीकांत
0

‘अब जो हो गया सो हो गया’

इससे पहले हिंसाग्रस्त इलाके में पहुंचे अजित डोभाल से जब पीड़ित लोगों ने कहा कि "हमारी दुकानें तोड़ दी गईं" तब डोभाल ने कहा कि "अब जो हो गया सो हो गया, हम आपके साथ हैं." एनएसए ने कहा, "अगर आपकी सुरक्षा के लिए हमें जान भी देनी पड़ी तो हम देंगे. आप जब तक सुरक्षित हैं, जब तक आपके पड़ोसी सुरक्षित हैं, आपसी सौहार्द बनाए रखें. आपको डरने की जरूरत नहीं है. मुझे गृहमंत्री और प्रधानमंत्री ने यहां भेजा है. घबराएं नहीं, स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है."

कपिल मिश्रा पर नहीं दिया जवाब

जब एक शख्स ने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के भड़काऊ बयानों को लेकर शिकायत की तो डोभाल ने कहा,

“मैं सियासत को लेकर कुछ नहीं कहूंगा, मेरा सियासत से कोई लेनादेना नहीं है, मैं आपकी सुरक्षा के लिए यहां आया हूं. इस वक्त भरोसे की जरूरत है, वह भरोसा मैं आपको दिला रहा हूं कि अब कुछ नहीं होगा, स्थिति पूरी तरह से काबू में है.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×