दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने आधिकारिक तौर पर अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है. बता दें कि इस बार AAP अपनी चुनावी रणनीति बनाने में प्रशांत किशोर की पॉलिटिकल कंसल्टेंसी फर्म I-PAC की मदद ले रही है.
AAP ने 20 दिसंबर को अपने चुनावी अभियान का आगाज एक नए नारे का साथ शुरू किया है. यह नारा है- अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल.
AAP के चुनावी अभियान का जो कार्यक्रम सामने आया है, उसके हिसाब से पार्टी दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में पैदल मार्च करेगी. पार्टी के नारे को जन-जन तक पहुंचाने के इरादे से 21-22 दिसंबर को इस मार्च की योजना बनाई गई है.
24 दिसंबर को ‘AAP का रिपोर्ट कार्ड’ जारी किए जाने का कार्यक्रम है, जिसमें AAP सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा.
इसके बाद AAP के चुनावी अभियान के अगले फेज में (15 दिसंबर से 7 जनवरी) दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल 7 टाउनहॉल प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे, जहां केजरीवाल जनता से बातचीत करेंगे. इसके अलावा AAP के सभी विधायक और प्रमुख नेता 700 मोहल्ला सभाएं करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)