ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली चुनाव: BJP चुनाव समिति की बैठक आज, जारी हो सकती है लिस्ट

बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी कर सकती है लिस्ट

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में विधानसभा चुनावों को लेकर अब तैयारियां जोरों पर हैं. आम आदमी पार्टी के बाद बीजेपी और कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहे हैं. कांग्रेस जहां आज अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है, वहीं बीजेपी ने मंथन के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि बैठक में खुद पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह शामिल हो सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज होगा उम्मीदवारों का ऐलान?

आम आदमी पार्टी के बाद अब बीजेपी भी चुनाव समिति की बैठक के ठीक बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. इससे पहले ही कई नामों पर चर्चा हो चुकी है, राज्य की चुनाव समिति ने जो नाम दिए हैं उन पर चर्चा के बाद इस लिस्ट पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी. लिस्ट जारी होते ही बीजेपी के उम्मीदवार नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर देंगे.

“बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी 70 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. चुनाव में नामांकन के लिए 21 जनवरी आखिरी तारीख है. इसके बाद 8 फरवरी को वोटिंग और 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.”

अमित शाह के घर पर हुई थी चर्चा

बीजेपी नेताओं ने इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह के घर पर भी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की थी. ये बैठक कई घंटों तक चलती रही. इस बैठक में जेपी नड्डा, मनोज तिवारी, विजेंद्र गुप्ता जैसे तमाम नेता शामिल हुए. बताया गया कि 70 सीटों में से करीब 45 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. जानकारी के मुताबिक उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाने से पहले पार्टी ने सर्वे कराया था और इसके अलावा लोगों से फीडबैक भी लिया गया. इस बार बीजेपी ज्यादातर नए चेहरों पर दांव लगाने की तैयारी में है.

अवैध कॉलोनियों पर वोट की राजनीति

इस बार बीजेपी ने दिल्ली चुनाव से ठीक पहले राजधानी की सैकड़ों अवैध कॉलोनियों को नियमित करने का ऐलान कर दिया था. खुद पीएम मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान से ये ऐलान किया और दिल्लीवासियों को बधाई दी. लेकिन इसके बाद आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी लोगों को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है. इस मामले को लेकर दोनों पार्टियों में जमकर बहस चल रही है. वहीं दिल्ली में हाशिए पर पहुंची कांग्रेस ने इस बार कई लोकलुभावन वादे किए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×