ADVERTISEMENTREMOVE AD

सातवां चरण: हर पार्टी लगा रही ‘निषाद’ पर निशाना

उत्तर प्रदेश के पूर्वाचल क्षेत्र में पहली बार ‘निषाद समुदाय’ के लोग अहम वोट बैंक की भूमिका में नजर आ रहे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के पूर्वाचल क्षेत्र में पहली बार 'निषाद समुदाय' के लोग अहम वोट बैंक की भूमिका में नजर आ रहे हैं. निषादों ने खुद को इस हद तक मजबूत कर लिया है कि कोई भी राजनीतिक दल इस समुदाय की अनदेखी नहीं कर सकता. समुदाय में मांझी, केवट, बिंद, मल्लाह जैसी उपजातियां शामिल हैं, जो मछुआरों व नाविक समुदाय को संदर्भित करती हैं. ये नदियों के किनारे रहते हैं और जल संसाधनों पर पनपते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एसपी ने SC का दर्जा देने का दिया था प्रस्ताव

ये उन 17 ओबीसी समुदायों में शामिल हैं, जिन्हें 2004 और उसके बाद 2016 में समाजवादी पार्टी (एसपी) सरकार ने अनुसूचित जाति का दर्जा देने का प्रस्ताव दिया गया था. राज्य सरकार ने इन जाति समूहों को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने के लिए एक सरकारी आदेश जारी किया. लेकिन इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने फैसले पर रोक लगा दी. यह लोकसभा चुनाव निषाद समुदाय के लिए एक नया मोड़ है, जिसने राजनीतिक सौदेबाजी की शक्ति हासिल कर ली है. सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने इस बात को स्वीकार कर लिया है.

2013 में राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद का गठन

2013 में 'राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद' के गठन के बाद से ही निषाद एक राजनीतिक समूह में शामिल होने लगे. निषादों को एक करने के लिए 'राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद' की जनवरी 2013 में स्थापना की गई. यह संगठन आज भी मौजूद है. अपनी राजनीतिक उपस्थिति दर्ज करने के लिए निषाद पार्टी को अगस्त 2016 में पंजीकृत किया गया. पार्टी ने 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 62 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे. हालांकि इस पार्टी को केवल भदोही में जीत हासिल हुई.

'जिसका दल उसका बल, उसकी समस्याओं का हल.'

निषाद (निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल) अब एक राजनीतिक शक्ति है, जिसका नारा है, 'जिसका दल उसका बल, उसकी समस्याओं का हल.' निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद ने अपने समुदाय के महत्व को रेखांकित किया, जब उन्होंने पिछले साल समाजवादी पार्टी के टिकट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के गढ़ गोरखपुर में उपचुनाव में जीत हासिल की थी. वह अब बीजेपी के टिकट पर संत कबीर नगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

निषाद पार्टी के एक सदस्य राजू निषाद ने कहा, "हमें दूसरी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ना पड़ता है, क्योंकि उनके चुनाव चिन्ह लोकप्रिय हैं." राजू ने कहा, "पार्टियां निषादों को टिकट देने के लिए भिड़ रही हैं और जब तक हम खुद की पार्टी, ध्वज और चिन्ह नहीं स्थापित कर देते हम यह तरीका अपनाते रहेंगे."

अपनी पहचान बताने के लिए, निषाद समुदाय के अधिकांश सदस्य अपने नामों में 'निषाद' लगाने लगे हैं. इस समुदाय का अपना अखबार 'एकलव्य मानव संदेश' भी है, जिसके संपादक जसवंत निषाद हैं.

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×