ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘मिशन गठबंधन’ पर निकले नायडू, राहुल गांधी-शरद पवार से की मुलाकात

चुनाव बाद गठजोड़ की कोशिशो में जुटे चंद्रबाबू नायडू

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में अब टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने मोर्चा संभाल लिया है. नायडू गठबंधन को लेकर अब लगातार जुट चुके हैं. इसके लिए उन्होंने विपक्षी नेताओं से मुलाकात करनी शुरू कर दी है. नायडू ने शनिवार को राहुल गांधी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से दिल्ली में मुलाकात की. इसके अलावा वो अब अखिलेश यादव और मायावती से भी मुलाकात की तैयारी कर रहे हैं.

नायडू ने दिल्ली में शरद पवार और राहुल गांधी के अलावा, सीपीआई के एस सुधाकर रेड्डी, डी राजा और शरद यादव से भी मुलाकात की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में केजरीवाल से की थी मुलाकात

इससे ठीक पहले चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद यही चर्चा थी कि सरकार बनाने के गठजोड़ को लेकर ही ये बैठक हुई. हालांकि आम आदमी पार्टी की तरफ से इसे सिर्फ एक शिष्टाचार बैठक बताया गया. इसके अलावा नायडू ने सीताराम येचुरी से भी दिल्ली में मुलाकात की.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी लोकसभा चुनाव के नतीजों के दिन 23 मई को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में कई बड़े विपक्षी दल शामिल हो सकते हैं. नतीजों को देखते हुए इस बैठक में सरकार बनाने को लेकर फैसला लिया जा सकता है

विपक्ष को एकजुट करने की कवायद

चंद्रबाबू नायडू ने खुद चुनावी नतीजों से पहले विपक्ष को एकजुट करने की जिम्मेदारी ली है. इसीलिए वो रोज किसी न किसी दल के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. चुनाव से पहले तो महागठबंधन नहीं बन पाया, लेकिन चुनाव नतीजों के बाद अगर जरूरत पड़ी तो इसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. कई प्रमुख विपक्षी दल एनडीए को बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में एक साथ आकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.

नायडू यूपी में गठबंधन के बड़े नेताओं से भी मुलाकात करने जा रहे हैं. क्योंकि नतीजों के बाद यूपी की सीटें सरकार बनाने को लेकर सबसे ज्यादा जरूरी साबित हो सकती हैं. इसीलिए अखिलेश-माया को साधने की कोशिश जारी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×