ADVERTISEMENTREMOVE AD

EC ने राहुल को दी क्लीन चिट, अमित शाह को कहा था ‘हत्या का आरोपी’

चुनाव आयोग ने माना है कि राहुल गांधी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इलेक्शन सीजन में जारी आरोप-प्रत्यारोप के बीच चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बड़ी राहत दी है. चुनाव आयोग ने माना है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में एक चुनावी भाषण के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया, जहां उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को 'हत्या का आरोपी' कहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कहा चुनाव आयोग ने

राहुल गांधी को क्लीन चिट देते हुए चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा, "शिकायत की विस्तार से जांच की गई और जबलपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भेजे गए भाषण की पूरी कॉपी की जांच के बाद आयोग का विचार है कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का कोई उल्लंघन नहीं किया गया है."

क्या कहा था राहुल गांधी ने

23 अप्रैल को राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक चुनावी रैली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोलते हुए उन्हें हत्या का आरोपी बताया था. राहुल ने कहा था, "हत्या के आरोपी बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह, वाह क्या शान है. क्या आपने जय शाह का नाम सुना है? वह जादूगर है. 50 हजार रुपये को तीन महीने में 80 करोड़ बना देता है." बीजेपी ने राहुल के इस बयान के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी.

अमित शाह ने राहुल के आरोपों का जवाब देते हुए कहा था, “मेरे खिलाफ एक फर्जी केस दर्ज किया गया था, जिसमें कोर्ट का फैसला आ चुका है. फैसले का निचोड़ था कि यह राजनीति से प्रेरित मामला था, जिसमें कोई सबूत नहीं थे. मैं राहुल गांधी की कानूनी जानकारी पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.”

साल 2014 में सोहराबुद्दीन शेख और तुलसीराम प्रजापति के एनकाउंटर के मामलों में एक स्पेशल कोर्ट ने शाह को आरोपों से बरी कर दिया था.

(इनपुट: PTI)

ये भी पढ़ें- माया, सिद्धू पर बैन लेकिन मोदी को क्लीन चिट, देखिए किसने क्या कहा?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×