ADVERTISEMENTREMOVE AD

EC का फैसला- नीतीश के पास ही रहेगा ‘तीर’, शरद गुट को झटका

नीतीश कुमार गुट को मिला ‘तीर’ चुनाव चिह्न

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जेडीयू में चुनाव चिह्न को लेकर चल रहा विवाद अब खत्म हो गया है. चुनाव आयोग ने नीतीश खेमे को 'तीर' चुनाव चिह्न देने का फैसला कर इस विवाद पर विराम लगा दिया. इससे शरद यादव गुट को झटका लगा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव चिह्न विवाद का मामला सुलझाते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि नीतीश को ज्‍यादा विधायकों का समर्थन हासिल है. इसके साथ ही आयोग ने छोटू भाई वसावा की याचिका को खारिज कर दिया.

महागठबंधन टूटने के बाद शुरू हुआ विवाद

बिहार में महागठबंधन सरकार टूटने के साथ ही नीतीश कुमार और शरद यादव में विवाद शुरू हो गया था. इसके बाद से शरद गुट और नीतीश गुट इस चिह्न पर अपना-अपना दावा पेश कर रहे थे. आगे चलकर ये मामला चुनाव आयोग तक पहुंचा.

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार ने कहा-अपना रास्ता चुनने के लिए स्वतंत्र हैं शरद यादव

पिछले सोमवार को नीतीश गुट ने चुनाव आयोग से इस मामले पर जल्द फैसला लेने के लिए कहा था, ताकि गुजरात चुनाव में पार्टी अपने चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ सके. राज्यसभा सांसदों को छोड़कर पार्टी के सभी विधायकों और सासंदों ने आयोग के सामने नीतीश कुमार का समर्थन किया था. साथ नीतीश कुमार गुट को चुनाव चिह्न देने के लिए शपथ पत्र पेश किया था.

ये भी पढ़ें- शरद, नीतीश के रुख से जेडीयू के ‘यूनाइटेड’ रहने पर संशय

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गठबंधन टूटने से नाराज थे शरद

बिहार में नीतीश कुमार ने महागठबंधन को खत्म करने का फैसला किया था. शरद यादव उनके इस फैसले से नाराज थे और उन्होंने बगावती रुख अपनाया था. शरद यादव ने कहा था कि वे नीतीश कुमार के गठबंधन तोड़ने के फैसले से आहत हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि वे 'जनता की जेडीयू' के नेता हैं और वे पुराने गठबंधन के साथ हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार: जेडीयू नेता का ट्वीट बता रहा कि महागठबंधन में सब सही नहीं!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×