ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

EVM पर बोले अखिलेश यादव, जापान जैसा देश क्यों नहीं करता इस्तेमाल?

ईवीएम हैकिंग को लेकर हुए दावों पर कई नेताओं ने दिए रिएक्शन

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों में ईवीएम को लेकर बहस तेज हो जाती है. लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव से पहले एक ईवीएम एक्सपर्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़े दावे पेश कर दिए हैं.

लंदन में हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में 2014 के लोकसभा चुनाव में भारी गड़बड़ी के आरोप लगाए गए. इसके अलावा सीधे सत्तारूढ़ बीजेपी पर आरोप लगाया गया कि उसने कई बार ईवीएम टेंपरिंग की कोशिश की. इस पर अब चारों तरफ से रिएक्शन आने शुरू हो चुके हैं.

5:43 PM , 22 Jan

अखिलेश बोले, जापान क्यों नहीं करता EVM का इस्तेमाल

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईवीएम मुद्दे पर कहा कि 'अगर सब कुछ ठीक है तो जापान जैसे साइंस और टेक्नॉलजी में विकसित देश इस मशीन का इस्तेमाल क्यों नहीं करते हैं. जरूरी है कि देश के लोकतंत्र पर जनता का भरोसा हो. अखिलेश ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह लोकतांत्रिक संस्थानों को कमजोर कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
4:54 PM , 22 Jan

दिल्ली पुलिस को सौंपी जांच

भारतीय चुनाव आयोग ने लंदन में ईवीएम को लेकर किए गए दावों के खिलाफ एक्शन लेने का फैसला किया है. चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को इस मामले में एफआईआर दर्ज करने को कहा है और सैयद शुजा के बयानों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं.

ईवीएम हैकिंग को लेकर हुए दावों पर कई नेताओं ने दिए रिएक्शन
4:46 PM , 22 Jan

लंदन जाने पर कपिल सिब्बल की सफाई

  • ईवीएम का मुद्दा देश के भविष्य से जुड़ा है
  • मैं नजी काम से लंदन गया था, प्रेस कॉन्फ्रेंस से बुलावा आया तो मैं चला गया
  • मुझे आशीष रे का ई-मेल आया था, जिसके बाद मैं वहां गया
  • ये मुद्दा किसी भी सियासी दल का नहीं है, ये साफ सुथरे चुनाव के बारे में है
4:28 PM , 22 Jan

ECIL ने नकारा

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ईवीएम बनाने वाली कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) ने सैयद शुजा नाम के एक्सपर्ट के सभी दावों को खारिज करते हुए कहा है कि ऐसा कोई भी व्यक्ति हमारी टीम में शामिल नहीं था. शूजा ईवीएम डिजाइनिंग कंपनी का हिस्सा नहीं रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 21 Jan 2019, 10:12 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×