ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा: निर्दलीय MLA सांगवान ने खट्टर सरकार से समर्थन वापस लिया  

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) सरकार को समर्थन दिया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा में निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने के अगले दिन मंगलवार को राज्य की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया. सांगवान ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था. सोमबीर ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) सरकार को समर्थन दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सांगवान ने बताई वजह

सांगवान ने अब किसान आंदोलन के मुद्दे पर हरियाणा सरकार से समर्थन वापसी का ऐलान किया है. एक बयान में, उन्होंने कहा कि उन किसानों पर अत्याचार किया जा रहा है, जो अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन कर रहे हैं. सांगवान ने कहा, "मैं मौजूदा हालात में इस सरकार से जुड़ा नहीं रह सकता, इसलिए मैंने अलग होने का फैसला लिया है."

वह उन सात निर्दलीय विधायकों में से थे, जिन्होंने पिछले साल विधानसभा चुनाव जीते थे. चुनाव के बाद उन्होंने सरकार को समर्थन दिया.

निर्दलीय उम्मीदवारों में से एक रंजीत चौटाला को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है, जबकि अन्य चार को बोर्ड और निगमों का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

बीजेपी ने 2019 में 90 सदस्यीय विधानसभा में से 40 सीटें जीतीं थीं और जननायक जनता पार्टी के समर्थन से सरकार बनाई थी, जिसे चुनाव में 10 सीटें मिली थीं. कांग्रेस को इस चुनाव में 31 सीटों पर जीत मिली थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×