कर्नाटक के बाद अब गोवा कांग्रेस में भी हड़कंप की खबर है. 40 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 15 में से 10 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इन विधायकों में विपक्ष के नेता चन्द्रकांत कावलेकर भी शामिल थे. कावलेकर ने पार्टी की राज्य इकाई में टूट के लिए गोवा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बीच मतभेद और विपक्षी विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों में विकास कार्य नहीं होने को जिम्मेदार बताया.
हम 10 विधायक आज बीजेपी में शामिल हो गए, क्योंकि मुख्यमंत्री अच्छा काम कर रहे हैं. मैं विपक्ष का नेता था, इसके बावजूद हमारे निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो सका. सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद भी हम सरकार नहीं बना सके.चंद्रकांत कावलेकर
बीजेपी वन नेशन वन पार्टी पर उतारू है: कांग्रेस
कांग्रेस के 10 विधायक अपने खेमे में कर बीजेपी ने ये दिखा है कि उसे अपने सहयोगी पार्टियों पर भरोसा नहीं है. वो 'एक देश-एक चुनाव' की बात नहीं कर रहे बल्कि 'एक देश-एक पार्टी' के लिए काम कर रहे हैं.
इस घटनाक्रम के बाद अब राज्य विधानसभा में बीजेपी विधायकों की संख्या 17 से बढ़कर 27 हो गई है. जो दस विधायक कांग्रेस से अलग हुए हैं उनमें चंद्रकांत कावलेकर, इसीडोर फर्नाडिस, फ्रांसिस सिलवेरा, फिलिप नेरी रोड्रिगेज, जेनिफर एवं अतानासियो मोनसेराते, अंतोनियो फर्नाडिस, नीलकंठ हालारंकर, कलाफासियो डॉयस और विल्फ्रेड डी सा शामिल हैं.
विधानसभा अध्यक्ष राजेश पाटनेकर ने क्या कहा?
कांग्रेस से अलग हुए विधायकों के इस समूह के बीजेपी में शामिल होने पर विधानसभा अध्यक्ष ने बुधवार को देर शाम मुहर लगा दी
आज 10 कांग्रेस के विधायकों ने बीजेपी में विलय के लिए मुझे चिट्ठी दी. दूसरी चिट्ठी गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने दी है कि पार्टी के विधायकों की संख्या में बदलाव हुआ है. मैंने दोनों चिट्ठी मंजूर कर ली.राजेश पाटनेकर, विधानसभा अध्यक्ष, गोवा
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत का कहना है कि बीजेपी विधायकों की संख्या अब बढ़कर 27 हो गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में शामिल होने वाले कांग्रेसी सांसद बिना शर्त पार्टी में शामिल हुए हैं. वो गोवा और अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए पार्टी के साथ आए हैं. ये सभी दस विधायक पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने दिल्ली जा सकते हैं.
इससे पहले गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 17, कांग्रेस के 15, जीपीएफ के 3, एमजीपी का एक, एनसीपी के दो और 2 निर्दलीय विधायक हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)