गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कांग्रेस विधायकों को लेकर एक बयान दिया है, जिससे गुजरात की सियासत में हलचल मच सकती है. बीजेपी पर कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप का जवाब देते हुए रुपाणी ने कहा कि 25 करोड़ में तो पूरी गुजरात कांग्रेस को ही खरीदा जा सकता है. रुपाणी ने सुरेंद्रनगर के नजदीक लिंबड़ी में एक जनसभा के दौरान ये कहा. उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस में अब महात्मा गांधी के आदर्श नहीं रहे हैं.
बीजेपी पर लगे खरीद-फरोख्त के आरोप
दरअसल गुजरात कांग्रेस के विधायक पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे, जिसके बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने उन्हें 25 करोड़ रुपये और टिकट देकर खरीदा है. इसी आरोप को लेकर सीएम विजय रुपाणी ने 25 करोड़ में पूरी कांग्रेस खरीदने का बयान दे डाला. रुपाणी ने कहा कि कांग्रेस अपने विधायकों को सम्मान नहीं दे पाती है और इसके बाद जब वो पार्टी छोड़ते हैं तो कांग्रेस इस तरह के आरोप लगाती है.
महाराष्ट्र सरकार भगवान भरोसे- रुपाणी
रुपाणी ने कांग्रेस को घेरने के लिए महाराष्ट्र का जिक्र किया और कहा कि महाराष्ट्र में सरकार भगवान भरोसे चल रही है. उन्होंने कोरोना मैनेजमेंट को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठाए. रुपाणी ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना से लोगों की हालत कुछ ऐसी थी कि फुटपाथ पर शव पड़े थे. कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड भी उपलब्ध नहीं थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)