ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाथरस जाने से राहुल को रोकना गलत, अमित शाह राजस्थान आ जाएं-गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले पर कई ट्वीट किए हैं 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन सवालों का जवाब दिया है कि शीर्ष कांग्रेस नेता अपराध की घटनाओं के बाद राजस्थान क्यों नहीं जाते. गहलोत ने हाथरस केस का जिक्र करते हुए इस मामले पर कई ट्वीट किए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गहलोत ने लिखा है, ''हाथरस में इतनी निंदनीय घटना हुई है, डेमोक्रेसी के अंदर कोई राष्ट्रीय स्तर का नेता जाना चाहता है, और मुख्य विपक्षी दल के नेता जाएं, तो अगर कोई छिपाने की बात नहीं है, तो रोकने की बात क्यों होनी चाहिए?''

इसके आगे गहलोत ने कहा है,

‘’जो लोग टिप्पणी करते हैं कि राहुल जी, प्रियंका जी राजस्थान क्यों नहीं आते. उनका तर्क बिल्कुल ही बेहूदा तर्क है. मैं उनको कहना चाहूंगा वो यहां क्यों आएंगे? यहां उनकी सरकार है वो हमारी बात पर विश्वास करते हैं, हम रिपोर्ट भेजते हैं, उस पर हमारे नेता विश्वास करेंगे.’’
अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के हाल ही में हाथरस जाने की कोशिश को लेकर उन्होंने कहा, ''वहां राहुल जी, प्रियंका जी विपक्ष के नेता के रूप में जा रहे थे, आप यहां विपक्ष के नेता के रूप में आओ, चाहे अमित शाह जी आएं, चाहे धर्मेंद्र प्रधान जी आएं, कोई भी आओ और देखो अगर यहां घटना हुई तो कार्रवाई हुई कि नहीं हुई. उनको अपनी भूमिका निभानी चाहिए, विपक्ष का धर्म निभाना चाहिए. हम उनको जाने के लिए अलाउ करेंगे, पुलिस प्रोटेक्शन में अलाउ करेंगे, हमें कोई दिक्कत नहीं है.'' गहलोत ने कहा है कि घटना कहीं भी हो सकती है पर घटना होने के बाद में कार्रवाई करना भी एक बात होती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×