किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी आमने-सामने आ गए हैं.
पीएम मोदी ने गुरुवार को संसद में कृषि कर्जमाफी के कुछ आंकड़े देते हुए कर्नाटक सरकार को निशाने पर लिया था. इसके बाद कुमारस्वामी सामने आए और उन्होंने ट्विटर पर आंकड़ों के साथ पीएम मोदी को जवाब दिया.
पीएम मोदी ने कहा था कि कर्नाटक सरकार ने किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘’43 लाख लोग इसके (कर्जमाफी) लाभार्थी हैं, जबकि अभी तक सिर्फ 60 हजार लोगों को लाभ मिला है.’’
कुमारस्वामी ने ट्विटर पर दिया जवाब
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने ट्विटर पर आंकड़ों के साथ पीएम मोदी को जवाब दिया है. उन्होंने लिखा, ''4 लाख किसानों को पहले ही 1900 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं. कमर्शियल बैंकों से लोन लेने वाले सभी लाभार्थी किसानों को फरवरी में पहली किस्त मिल जाएगी.'' इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ''यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पीएम नरेंद्र मोदी लोकतंत्र के मंदिर यानी संसद से देश को भ्रमित कर रहे हैं.''
पीएम मोदी का महागठबंधन पर तंज
पीएम मोदी ने गुरुवार को महागठबंधन की कोशिशों पर तंज कसते हुए इसे 'महामिलावट' करार दिया. उन्होंने कहा कि 2014 में 30 साल के बाद देश की जनता ने पूर्ण बहुमत की सरकार दी और आज देश को पता चल चुका है कि मिलावटी सरकार क्या होती थी और पूर्ण बहुमत की सरकार के क्या मायने हैं?
वहीं, राफेल डील को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया. मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस नहीं चाहती है कि देश की वायुसेना मजबूत हो. राफेल डील रद्द कराने के लिए कांग्रेस किस कंपनी की भलाई चाहती है. इतिहास गवाह है कि कांग्रेस पार्टी और इनकी यूपीए सरकार का कालखंड रक्षा सौदों में दलाली के बिना काम करता ही नहीं था.’
पीएम मोदी ने महंगाई को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''महंगाई पर बने दो गाने बहुत मशहूर हुए थे. एक ‘बाकी कुछ बचा तो महंगाई मार गई’ और दूसरा ‘महंगाई डायन खाए जात है’ ये दोनों ही गानें किसके शासनकाल में आए? पहला गाना इंदिराजी की सरकार के दौरान आया और दूसरा गाना ‘रिमोट कंट्रोल’ से चलने वाली सरकार के दौरान आया. महंगाई और कांग्रेस का मजबूत साथ रहा है.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)