ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमाचल में कौन लड़ेगा कहां से, बीजेपी की पूरी लिस्ट यहां है

वीरभद्र सिंह अपनी वर्तमान सीट से नहीं लड़ेंगे चुनाव

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी ने सभी 68 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. बुधवार को पार्टी ने इसकी घोषणा की. अब तक कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की गई है. लेकिन कुछ सीटों पर उम्मीदवार के नाम तय हो चुके हैं. राज्य में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बीजेपी की तरफ से जारी इस सूची में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और सीनियर बीजेपी नेता प्रेम कुमार धूमल को सुजानपुर सीट दी गई है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानिए किसको मिला कहां से टिकटः

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री बनाम रतन सिंह

खबरों के मुताबिक, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अर्की सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. बीजेपी ने इस सीट पर रतन सिंह पाल को टिकट दिया है. वहीं मुख्यमंत्री की वर्तमान सीट, शिमला ग्रामीण से उनके बेटे विक्रमादित्य के चुनाव लड़ने की संभावना है. यहां से बीजेपी ने प्रमोद शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल चुनावः वीरभद्र सिंह ने बदली सीट, अब यहां से लड़ेंगे

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9 नवंबर को होगा चुनाव

राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 9 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव नतीजे 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. 68 सदस्यीय हिमाचल विधानसभा में फिलहाल सत्तारूढ़ कांग्रेस के 36 विधायक हैं, जबकि बीजेपी के 26. विधानसभा का कार्यकाल जनवरी में खत्म हो रहा है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में 9 नवंबर को विधानसभा चुनाव, 18 दिसंबर को काउंटिग

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×