झारखंड विधानसभा की सभी 81 सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं. हर पार्टी की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. लेकिन वोटिंग खत्म होने के ठीक बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो चुके हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के गठबंधन को सबसे ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं.
सबसे बड़ी पार्टी कौन?
इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल में बीजेपी को 22 से 32 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन को 38-50 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. इस एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. वहीं गठबंधन की सरकार बहुमत का आंकड़ा छू सकती है.
झारखंड विधानसभा के समीकरण
झारखंड विधानसभा में कुल 81 सीटें हैं. सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को 41 सीटें चाहिए. पिछले विधानसभा चुनाव में 37 सीटों के साथ बीजेपी नंबर वन पार्टी थी और उसने AJSU के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. जेवीएम हाल तक महागठबंधन यानी कांग्रेस-जेएमएम का हिस्सा थी, लेकिन इस बार अलग चुनाव लड़ी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)