ADVERTISEMENTREMOVE AD

विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA क्यों रखा गया? राहुल गांधी ने बताई वजह

Rahul Gandhi On "I.N.D.I.A." : 2024 के लोकसभा चुनाव में NDA के सामने विपक्षी गठबंधन INDIA की चुनौती

छोटा
मध्यम
बड़ा

Indian National Developmental Inclusive Alliance or INDIA: 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) रखा गया है. यह फैसला बेंगलुरु में आयोजित 26 विपक्षी दलों की दूसरी बैठक के दौरान लिया गया. बैठक के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बताया कि आखिर इस गठबंधन का नाम INDIA ही क्यों रखा गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"देश की आवाज के लिए लड़ाई है"

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'यह बीजेपी और विपक्ष के बीच लड़ाई नहीं है, देश की आवाज के लिए लड़ाई है.'

"इसलिए हमने गठबंधन का नाम INDIA चुना है. देश में आज लड़ाई NDA और INDIA के बीच में है. पीएम मोदी और INDIA के बीच है. उनकी विचारधारा और INDIA के बीच है. हमने निर्णय लिया है कि हम एक एक्शन प्लान तैयार करेंगे और एक साथ मिलकर देश में हमारी विचारधारा और हम जो करने जा रहे हैं उसके बारे में बोलेंगे.
राहुल गांधी

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि बीजेपी देश की संपत्ति चंद व्यापारियों को सौंपी जा रही है.

हम अपने महान देश भारत के विचार की रक्षा कर रहे हैं. आप इतिहास उठाकर बता सकते हैं कि भारत के विचार को कोई हरा नहीं पाया है.
राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन के लिए 'इंडिया' नाम भारत के विचार की रक्षा के हमारे दृढ़ संकल्प का प्रतीक है.

राहुल गांधी ने सुझाया 'INDIA' नाम?

एनसीपी नेता जितेंद्र अहवाद ने दावा किया है कि 'INDIA' नाम राहुल गांधी ने सजेस्ट किया था. NCP के जितेंद्र अहवाद ने ट्वीट कर लिखा, "राहुल गांधी ही थे जिन्होंने नाम सुझाया. उनकी क्रिएटिविटी की काफी सराहना की गई."

NDTV के सूत्रों के मुताबिक, वामपंथी दल चाहते थे कि 'गठबंधन' शब्द को बदलकर 'मोर्चा' कर दिया जाए, जबकि कुछ दल इस नाम में 'NDA' को लेकर ज्यादा उत्सुक नहीं थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×