आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया है. सीबीआई से 15 अक्टूबर तक जवाब दाखिल करने को कहा गया है. चिदंबरम ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया था. बता दें कि चिदंबरम के वकील ने शुक्रवार को याचिका पर सुनवाई की मांग की थी.
इससे पहले याचिका दायर होने के बाद जस्टिस एनवी रमणा ने कहा कि चिदंबरम की जमानत याचिका को लेकर सीजेआई तय करेंगे कि सुनवाई शुक्रवार को होगी या नहीं. जिसके बाद अब मामले को 15 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया गया है.
हाईकोर्ट से खारिज हुई याचिका
इससे पहले पी चिदंबरम ने दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी. जमानत याचिका में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने दावा किया था कि उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई दुभार्वनापूर्ण है और ये ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ की वजह से की गई है. लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था. इस दौरान CBI ने पूर्व वित्त मंत्री की जमानत अर्जी पर अपने जवाब में कहा कि चिदंबरम को जमानत देने से भ्रष्टाचार के मामलों में गलत परिपाटी तय होगी क्योंकि ये जनता के साथ विश्वासघात का एक स्पष्ट मामला है.
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम फिलहाल न्यायिक हिरासत में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन्हें आईएनएक्स मीडिया मामले में भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया था. कई दिनों तक सीबीआई की कस्टडी में रहने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था.
क्या हैं आरोप?
INX मीडिया समूह को 2007 में 305 करोड़ रुपये की विदेशी निधि की प्राप्ति के लिए FIPB की मंजूरी में कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई ने 15 मई, 2017 को एक प्राथमिकी दर्ज की थी. उस वक्त (2007 में) चिदंबरम वित्त मंत्री के पद पर थे. बाद में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी 2017 में इस संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग का एक मामला दर्ज किया. चिदंबरम 2004 से 2014 के बीच यूपीए सरकार के दौरान केद्रीय वित्त मंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री के पदों पर रहे थे. उन पर गैर कानूनी तरीके से इस कंपनी को एफडीआई की मंजूरी देने का आरोप लगा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)