ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमर सिंह को राखी बांध दूं तो भी लोग विश्वास नहीं करेंगे: जया प्रदा

अभिनेत्री जयाप्रदा अमर सिंह को अपना ‘गॉडफादर’ मानती हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अदाकारा से नेता बनीं जया प्रदा ने सांसद अमर सिंह से अपने रिश्तों की सफाई देते हुए एक बड़ा बयान दिया है. जया प्रदा का कहना है कि वो अमर सिंह को अपना गॉडफादर मानती हैं और वो अगर अमर सिंह को राखी भी बांध दें तो भी लोग बातें बनाना नहीं छोड़ेंगे.

मुंबई में क्वींसलाइन लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान जया प्रदा ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से विधायक आजम खान पर भी गंभीर आरोप लगाए और दावा किया कि खान ने उन पर तेजाब हमला कराने की कोशिश की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश के रामपुर से लोकसभा की पूर्व सदस्य ने सपा से निष्कासित किए जाने के बाद अमर सिंह के साथ राष्ट्रीय लोक मंच बनाया था. जयाप्रदा ने अमर सिंह के साथ अपने संबंधों के बारे में नकारात्मक बातें किए जाने पर कहा,

‘‘मेरे जीवन में कई लोगों ने मेरी मदद की है और अमर सिंह जी मेरे गॉड फादर हैं. जिस परिस्थिति में मैं एक महिला के तौर पर आजम खान के साथ चुनाव लड़ रही थी, उस समय मुझ पर तेजाब हमला करवाने की साजिश थी और मेरी जान को खतरा था. जब कभी मैं घर से बाहर जाती थी तो मैं अपनी मां को यह भी नहीं बता सकती थी कि मैं जिंदा लौटूंगी या नहीं’’

आत्महत्या का आया खयाल

उन्होंने कहा कि उनका समर्थन करने को कोई नेता सामने नहीं आया. जया प्रदा ने कहा, ‘‘मुलायम सिंह जी ने मुझे एक बार भी फोन नहीं किया.'' उन्होंने कहा कि जब उनकी झूठी तस्वीरों को वायरल किया गया, तब उन्होंने आत्महत्या करने तक की सोची थी.

जया प्रदा ने उस वक्त को याद करते हुए कहा कि, ‘‘अमर सिंह डायलिसिस पर थे और मेरी तस्वीरों में बदलाव कर उसे हर जगह में फैलाया जा रहा था.”

“मैं रो रही थी और कह रही थी कि अब मुझे और नहीं जीना है, मैं आत्महत्या करना चाहती हूं. मैं सदमे में थी और किसी ने मेरा समर्थन नहीं किया.’’
जया प्रदा

जया कहती हैं कि लोग क्या कहते हैं मुझे परवाह नहीं. उन्होंने कहा कि पुरूष प्रधान इस व्यवस्था में किसी महिला के लिए नेता बनना असली चुनौती है.

यह भी पढ़ें: ‘पद्मावत’ के खिलजी को देखकर आजम खां की याद आ जाती हैः जया प्रदा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×