ADVERTISEMENTREMOVE AD

JDU ने कहा- ‘ठीके तो है नीतीश कुमार’,RJD ने किया पोस्टर से पलटवार

जेडीयू ने अपने पोस्टर में लिखा है- ‘क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार’.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच 'पोस्टर-वॉर' शुरू हो चुका है. सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पटना दफ्तरों के बाहर लगे पोस्टर इस 'वॉर' के गवाह हैं.

जेडीयू ऑफिस के बाहर लगे पोस्टर में बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी चीफ नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ लिखा है- 'क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार'.

जेडीयू ने अपने पोस्टर में लिखा है- ‘क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार’.
जेडीयू के पटना ऑफिस के बाहर लगा पोस्टर
(फोटो: ANI) 
जेडीयू के पोस्टर के जवाब में आरजेडी ने भी अपने ऑफिस के बाहर पोस्टर लगाया है. इस पर लिखा है- ‘क्यों ना करें विचार, बिहार जो है बीमार.’ 

इस पोस्टर में चमकी बुखार, बेरोजगारी और बाढ़ जैसे कई मुद्दों के जरिए नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार को घेरने की कोशिश भी की गई है.

जेडीयू ने अपने पोस्टर में लिखा है- ‘क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार’.
आरजेडी के पटना ऑफिस के बाहर लगा पोस्टर
(फोटो: ANI)

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, जेडीयू के नए पोस्टर को लेकर आरजेडी के वरिष्ठ नेता विजय प्रकाश ने कहा, ''ठीके का मतलब होता है- 'कामचलाऊ'. यह नारा एक तरह से हार मानने वाला है.'' वहीं इस पोस्टर पर बिहार बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है, ''बिहार में एनडीए एकजुट ताकत है. यह पोस्टर महागठबंधन के लिए एक संदेश है, जो बिखरा हुआ है और ये भी नहीं बता सकता कि उसका सीएम पद का उम्मीदवार कौन है.''

क्विंट को सूत्रों ने बताया है कि जेडीयू के नए नारे को आरसीपी सिंह गुट ने बनाया है. बता दें कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जेडीयू ने 'बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' नारे का इस्तेमाल किया था. यह नारा चुनावी रणनीतिकार (और मौजूदा जेडीयू उपाध्यक्ष) प्रशांत किशोर की टीम ने दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×