भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी विरोधी कार्यों के लिए सख्ती बरतते हुए मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले झारखंड के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री सरयू राय समेत बीस प्रदेश नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया. प्रदेश महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी दीपक प्रकाश ने यह जानकारी दी.
इन नेताओं को किया गया निष्कासित
दीपक प्रकाश ने बताया कि प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के निर्देशानुसार पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सरयू राय, बड़कुवार गागराई, महेश सिंह, दुष्यंत पटेल और अमित यादव को पार्टी के फैसलों के खिलाफ काम करने और पार्टी के संविधान विरोधी कार्यों के लिए जमशेदपुर महानगर से अमरप्रीत सिंह काले, सुबोध श्रीवास्तव, असीम पाठक, रजनीकांत सिन्हा, सतीश सिंह, रामकृष्ण दुबे, डी डी त्रिपाठी, रामनारायण शर्मा, रतन महतो, हरे राम सिंह, मुकुल मिश्र, हजारीबाग एवम् रामगढ़ से सर्वेश सिंह, संजय सिन्हा, मिथिलेश पाठक तथा त्रिभुवन प्रसाद की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता 6 सालों के लिये खत्म कर दी है.
सरयू राय ने अपना टिकट काटे जाने से नाराज होकर इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास को ही जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और उनके खिलाफ वह निर्दलीय चुनाव लड़े थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)