ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक: BJP की बंपर जीत, कांग्रेस 2 सीटों पर सिमटी, JDS का सफाया

कांग्रेस और जेडीएस का प्रदर्शन खराब रहा है

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट आ गया है. बीजेपी ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस और जेडीएस का प्रदर्शन खराब रहा है. कांग्रेस दो सीटें ही जीत पाई. वहीं जेडीएस एक भी सीट नहीं जीत पाई. इसके अलावा एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शरत कुमार बचेगौड़ा को जीत मिली है. शरत बीजेपी के बागी नेता हैं, इन्होंने होसकोटे सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार एन नागराजू को हराया.

0

कर्नाटक उपचुनाव में हार के बाद कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने विधायक दल के नेता पद से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही उन्होंने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कर्नाटक विधानसभा में विपक्षी नेता के पद से भी इस्तीफा दे दिया.

किस पार्टी को कितने मिले वोट

  • बीजेपी- 12 सीट (50.32% वोट)
  • कांग्रेस- 2 सीट (31.50% वोट)
  • जेडीएस- 0 सीट (11.90% वोट)
  • बीएसपी- 0.09% वोट
  • एनसीपी- 0.02% वोट
  • अन्य- 5.23% वोट
  • नोटा- 0.94% वोट

15 सीटों पर जीतने वाले उम्मीदवार

  1. महेश कुमाटल्ली (बीजेपी)- अथानी सीट पर 39,989 मार्जिन से जीते
  2. श्रीमंत बालासाहेब पाटिल (बीजेपी)- कोगवाड सीट पर 18,557 मार्जिन से जीते
  3. जारकीहोली रमेश लक्ष्मणराव (बीजेपी)- गोकक सीट पर 29,006 मार्जिन से जीते
  4. राबेल हेब्बार शिवराम (बीजेपी)- येलापुर सीट पर 31,408 मार्जिन से जीते
  5. बीसी पाटिल (बीजेपी)- हिरेकेरूर सीट पर 29,067 मार्जिन से जीते
  6. अरुणकुमार गुठुर (बीजेपी)- रानेबेन्नुर सीट पर 23,222 मार्जिन से जीते
  7. आनंद सिंह (बीजेपी)- विजयनगर सीट पर 30,125 मार्जिन से जीते
  8. डॉ के सुधाकर (बीजेपी)- चिक्कबल्लापुरा सीट पर 34,801 मार्जिन से जीते
  9. बीए बस्वराज (बीजेपी)- केआर पुरम सीट पर 63,443 मार्जिन से जीते
  10. एसटी सोमाशेकर (बीजेपी)- यशवंतपुर सीट पर 27,699 मार्जिन से जीते
  11. के गोपालिया (बीजेपी)- महालक्ष्मी लेआउट सीट पर 54,386 मार्जिन से जीते
  12. नारायण गौड़ा (बीजेपी)- केआर पेटे सीट पर 9,731 मार्जिन से जीते
  13. रिजवान अरशद (कांग्रेस)- शिवाजी नगर सीट पर 13,521 मार्जिन से जीते
  14. एचपी मंजुनाथ (कांग्रेस)- हुन्सुर सीट पर 39,727 मार्जिन से जीते
  15. शरत कुमार बचेगौड़ा (निर्दलीय)- होसकोटे सीट पर 11,486 मार्जिन से जीते

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×