ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड: रुझानों में पिछड़ने पर बोले CM रघुवर- BJP ही बनाएगी सरकार

रघुबर दास ने कम सीटें मिलने के बाद भी किया सरकार बनाने का दावा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

झारखंड विधानसभा के नतीजे कुछ ही घंटों में सामने आने वाले हैं. फिलहाल रुझानों में बीजेपी सत्ता से दूर होती दिख रही है. इसी बीच झारखंड के सीएम रघुवर दास ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे वोट पोलराइज हुए हैं. हालांकि उन्होंने अभी नतीजों का इंतजार करने की सलाह दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रघुबर दास ने रुझानों के बीच मीडिया के सामने आकर कहा कि अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी तक चुनाव के पूरे नतीजे सामने नहीं आए हैं. हालांकि उन्होंने पार्टी को मिलने वाले वोट बंटने की बात स्वीकार की.

सरयू राय पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नतीजे ही बताएंगे कि कौन किसको नुकसान पहुंचा रहा है. हम ना सिर्फ जीत रहे हैं, बल्कि हम राज्य में बीजेपी की अगुवाई में सरकार भी बनाएंगे.

रघुबर दास के अलावा झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझानों के बीच JVM(P) नेता बाबूलाल मरांडी ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा, ''नतीजे हमारी उम्मीद के मुताबिक नहीं हैं. हमें जनादेश स्वीकार करना होगा. नतीजे आ जाने दीजिए, उसके बाद हम बैठकर चर्चा करेंगे कि क्या करना है.'' बता दें कि JVM(P) 4 सीटों पर आगे चल रही है.

पांच चरण में हुआ था मतदान

बता दें कि कि पांच चरणों में 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच हुए मतदान के बाद सभी सीटों के लिए ईवीएम में बंद वोटों की गिनती जारी है. झारखंड विधानसभा चुनाव में 1,087 पुरुष, 127 महिला तथा एक तीसरे लिंग के उम्मीदवारों समेत कुल 1,215 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया था, जिनके भविष्य पर आज फैसला सुनाया जाएगा.

मतगणना का अधिकतम दौर चतरा में 28 राउंड और सबसे कम दो राउंड चंदनकियारी और तोरपा सीटों पर होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×