झारखंड में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सबसे ज्यादा 'करोड़पति' उम्मीदवार सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के हैं.
पहले चरण में 13 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. बीजेपी और झारखंड विकास मोर्चा-प्रजातांत्रिक (जेवीएम-पी) ने सभी 13 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और आरजेडी ने क्रमश: छह, चार और तीन सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं. जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी का राज्य विधानसभा चुनाव में गठबंधन है.
पहले चरण में बीजेपी के 13 उम्मीदवारों में से 10 करोड़पति
पहले चरण में, बीजेपी के 13 उम्मीदवारों में से 10 'करोड़पति' हैं. डाल्टनगंज सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के.एन. त्रिपाठी सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उनकी संपत्ति 53 करोड़ रुपये की है. सबसे गरीब उम्मीदवार जेवीएम-पी के हैं. मनिका सीट से लड़ रहे राजपाल सिंह के पास महज 8.71 लाख रुपये की संपत्ति है.
जेवीएम-पी और कांग्रेस में से सात और पांच उम्मीदवार करोड़पति हैं. जेवीएम-पी के 13 उम्मीदवारों में से पांच दागी हैं या विभिन्न आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं.
बीजेपी उम्मीदवार पर 11 आपराधिक मामले दर्ज
पांकी सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार शशि भूषण मेहता पर एक शिक्षक की हत्या सहित 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह रांची में एक स्कूल चलाते हैं. चुनाव की घोषणा से पहले वह बीजेपी में शामिल हो गए. उनके बीजेपी में शामिल होने पर एक हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ था.
बीजेपी, आजसू और जेवीएम-पी ने एक-एक महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं और कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी गठबंधन ने पहले चरण में किसी महिला उम्मीदवार को नहीं उतारा है. बीजेपी के चतरा से उम्मीदवार जनार्दन पासवान के पास तीन हथियार हैं और उनकी पत्नी के पास एक राइफल है.
बीजेपी के छह उम्मीदवारों के पास बंदूकें हैं.
पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार की रफ्तार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की 20 नवंबर से शुरू हो रहीं रैलियों के साथ तेज हो जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी गुमला में एक रैली को संबोधित करने की संभावना है. मोदी की रैली की तारीख की पुष्टि होनी अभी बाकी है.
(इनपुटः IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)