ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP में शामिल होने के बाद सिंधिया बोले- ‘जो सपने देखे वो बिखर गए’

ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में हुए शामिल, मंगलवार को दिया था कांग्रेस से इस्तीफा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की. सिंधिया ने मंगलवार होली के मौके पर अपना इस्तीफा दिया था. बीजेपी में शामिल होने के बाद सिंधिया ने कहा कि जो सपने देखे थे, वो पूरी तरह से बिखर गए. किसानों का कर्ज माफ नहीं हो पाया, मुआवजा नहीं मिल पाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने भाषण की शुरुआत जेपी नड्डा, पीएम मोदी, अमित शाह को धन्यवाद देने के साथ भाषण की शुरुआत की. मेरे जीवन में दो तारीख बहुत अहम रहीं. उन्होंने कहा,

"30 सितंबर 2001- जिस दिन मैंने अपने पूज्य पिताजी को खोया. ये जीवन बदलने वाला दिन था. 10 मार्च 2020- पिता की 75वीं वर्षगांठ थी. इस दिन मैंने एक निर्णय लिया है. मैंने हमेशा माना हमारा लक्ष्य जनसेवा होना चाहिए. राजनीति जनसेवा के लिए होनी चाहिए. मेरे पिताजी और मैंने कांग्रेस पार्टी के साथ देश और राज्य की सेवा करने की कोशिश की है. मैं अब यह कह सकता हूं कि आज उस संगठन के जरिए जनसेवा नहीं हो पा रही है. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी आज वो पार्टी नहीं रही जो पहले थी."

सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा,

“कांग्रेस पार्टी में वास्तिवकता से इंकार करने का रवैया है. जड़ता का वातावरण है. मध्य प्रदेश में हमने एक सपना पिरोया था जब एमपी में सरकार बनी थी. 18 महीने में हमने जो सपने देखे वो पूरे नहीं हो सके थे.”

सिंधिया ने आगे कहा कि "राज्य स्तर पर अलग विडंबना, राष्ट्र स्तर पर अलग स्थिति है. आज अगर भारत माता और देश को आगे बढ़ाना है. मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं कि अमित शाह, पीएम मोदी और जेपी नड्डा ने ये मौका दिया है. प्रधानमंत्री को 2019 में जो जनादेश मिला है वो ऐतिहासिक है. पीएम मोदी में योजनाओं को लागू करने की जो अद्भुत क्षमता है. मैं बीजेपी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×