ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कैबिनेट में बेटे और भतीजे को किया शामिल

केसीआर ने बेटे और भतीजे को दो बड़े मंत्रालयों की थमाई कमान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने रविवार को कैबिनेट में अपने बेटे के.टी.रामाराव और भतीजे टी. हरीश राव समेत 6 मंत्रियों को शामिल किया. नए मंत्रियों को राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केसीआर ने अपने बेटे और भतीजे के अलावा जिन चार मंत्रियों को शपथ दिलाई है उसमें पी.सबिता इंद्रा रेड्डी, गंगुला कमलाकर, पुव्वदा अजय और सत्यवती राठौड़ शामिल हैं. मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, उनके मंत्रियों, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नेताओं, सांसदों, राज्य के विधायकों और सीनियर नेता इस मौके पर मौजूद रहे.

दिलचस्प बात यह है कि राज्यपाल सौंदरराजन ने राज्यपाल के रूप में शपथ लेने के चंद घंटों बाद ही नए मंत्रियों को शपथ दिलाई. केसीआर के पहले कार्यकाल के दौरान कोई महिला मंत्री कैबिनेट में नहीं थी. मौजूदा कार्यकाल में राव ने दो महिलाओं -सबिता इंद्रा रेड्डी और सत्यवती राठौड़- को शामिल किया है.

बेटे को शहरी विकास और भतीजे को दिया वित्त मंत्रालय

तीन नए शामिल मंत्री, पूर्व में मंत्री के रूप में सेवा दे चुके हैं. के.टी.रामा राव और हरीश राव, टीआरएस के पहले कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. इस बीच चंद्रशेखर राव ने नए मंत्रियों के बीच विभागों का वितरण किया और एक मंत्री के विभाग में परिवर्तन किया. हरीश राव वित्तमंत्री का प्रभार संभालेंगे. इससे पहले कैबिनेट में वह सिंचाई मंत्री थे. पूर्व के कैबिनेट की तरह रामा राव शहरी विकास, नगर निगम प्रशासन, उद्योग, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग संभालेंगे.

सबिता इंद्र रेड्डी को शिक्षा मंत्री बनाया गया है, जबकि सत्यवती राठौड़ को जनजातीय कल्याण, महिला और बाल कल्याण मंत्री बनाया गया है. अजय कुमार परिवहन विभाग संभालेंगे. कमलाकर को पिछड़ा वर्ग कल्याण, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग दिया गया है. जगदीश रेड्डी जो शिक्षा विभाग संभाल रहे थे, अब ऊर्जा मंत्री होंगे.

(इनपुट: IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×