ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया की विपक्षी एकता की पहल का स्वागत, कांग्रेस को भी मजबूत करें: कपिल सिब्बल

Congress के बिना कोई भी विपक्षी एकता संभव नहीं: Kapil Sibal

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने 15 अगस्त को पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों को एक साथ लाने की पहल का स्वागत किया, लेकिन उनसे पार्टी को मजबूत करने का आग्रह करते हुए कहा कि 'कांग्रेस के बिना कोई भी विपक्षी एकता संभव नहीं है.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिब्बल ने कहा कि वह “23 नेताओं के समूह” के साथ वे पार्टी में सुधार की मांग करना जारी रखेंगे और इसे मजबूत करने पर जोर देते रहेंगे. गौरतलब है कि कपिल सिब्बल सहित अन्य 23 कांग्रेसी नेताओं ने कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव के लिए सोनिया गांधी को लेटर लिखा था.

"कांग्रेस मजबूत करने के लिए सुधार के एजेंडे पर जोर देते रहेंगे"

पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा कि “मुझे खुशी है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी विपक्षी एकता लाने की पहल कर रही हैं. लेकिन हमारे सुधार के एजेंडे को जारी रखना होगा और हम कांग्रेस को मजबूत करने के लिए इस पर जोर देते रहेंगे .”

उन्होंने कहा कि अगर वे सोनिया गांधी के रास्ते में आयेंगे तो वो चाहे उन्हें "बेदखल " कर सकती हैं, लेकिन वह विपक्षी एकता में सबसे आगे लाने के लिए कांग्रेस को मजबूत करना जारी रखेंगे.

“यह मेरे बारे में नहीं है, बल्कि कांग्रेस के पुनरुद्धार और इसे विपक्षी एकता में सबसे आगे लाने के बारे में है.कांग्रेस के मजबूत होने के बिना विपक्ष की एकता नहीं हो सकती….अगर मैं एकता लाने के लिए रास्ते में खड़ा हो जाऊं तो कोई बात नहीं. यह मेरे या 23 नेताओं के समूह में से किसी के बारे में नहीं है. आप मुझे और दूसरों को बेदखल कर सकती हैं, लेकिन आपको कांग्रेस को मजबूत करना चाहिए”
कपिल सिब्बल

कपिल सिब्बल की यह टिप्पणी देश के सामने महत्वपूर्ण मुद्दों पर अधिक तालमेल लाने के लिए 20 अगस्त को विपक्षी नेताओं के साथ होने जा रही कांग्रेस अध्यक्षा की ऑनलाइन मीटिंग बैठक से पहले आई है.

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे और तमिलनाडु के एम के स्टालिन सहित गैर-भाजपा शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्रियों और अन्य विपक्षी नेताओं के बैठक में शामिल होने की उम्मीद है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×