ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस का चीफ कौन? कर्ण सिंह बोले- प्रियंका बिल्कुल फिट 

कांग्रेस पार्टी में नए अध्यक्ष पद के नाम पर अब भी सहमति नहीं बन पाई है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दस अगस्त को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से पहले पार्टी में नए अध्यक्ष पद को लेकर बहस-मुबाहिसों का दौर एक बार फिर तेज हो गया है. प्रियंका गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने की पैरवी पहले कई नेता कर चुके हैं और अब इस लिस्ट में सीनियर लीडर कर्ण सिंह का नाम भी जुड़ गया है. हालांकि मिलिंद देवड़ा ने सचिन पायलट या फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम की वकालत की है. जबकि शशि थरूर ने कहा है पहले अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया जाए और फिर शीर्ष नेतृत्व के पदों के लिए आंतरिक चुनाव कराए जाएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सबको एकजुट कर सकती हैं प्रियंका : कर्ण सिंह

पार्टी के सीनियर लीडर कर्ण सिंह ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष को तौर पर प्रियंका सबको एकजुट करने ताकत साबित होंगी. उनके नेतृत्व पार्टी कार्यकर्ता नए जोश और जज्बे से काम करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष पद का फैसला न होने से इसे निश्चित तौर पर नुकसान पहुंचा है. इससे पहले भी कई नेताओं ने कहा था कि प्रियंका पार्टी को एकजुट बना कर मजबूत कर सकेंगी.

शशि थरूर ने कहा था कि प्रियंका को अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी उनका समर्थन किया था. पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने भी कहा था कि गांधी परिवार के बाहर कोई पार्टी का अध्यक्ष बना तो यह जल्द ही बिखर जाएगी.

मिलिंद देवड़ा ने कहा,सचिन या सिंधिया को मिले मौका

इस बीच हाल ही में मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ चुके मिलिंद देवड़ा ने पार्टी अध्यक्ष के लिए सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम की पैरवी की है. देवड़ा ने कहा कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के इस बयान से सहमत हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष किसी युवा को होना चाहिए, जिसके पास चुनावी, प्रशासनिक और सांगठनिक अनुभव हो और जिसका पूरे देश में असर हो.

उन्होंने कहा कि सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया में ये सारी खूबियां हैं और वे पार्टी को मजबूती दे सकेंगे. हालांकि अपने बयान को उल्टा समझ लिए जाने से बचने के लिए उन्होंने यह कहा कि मुझे खुशी होगी अगर प्रियंका आगे आएं और नेतृत्व करें।. हालांकि, जब गांधी परिवार स्पष्ट कर चुका है कि अगला अध्यक्ष गांधी परिवार से नहीं होना चाहिए तो इस बात की संभावना की नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×