कर्नाटक बीजेपी ने आने वाले उपचुनावों के लिए अपनी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने 15 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 13 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. खास बात ये है कि बीजेपी की इस लिस्ट में कुमारस्वामी सरकार को गिराने वाले कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायक शामिल हैं. गुरुवार को कुल 15 बागी विधायक बीजेपी में शामिल हुए थे, जिनमें से 13 को टिकट मिल चुका है.
बता दें कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के 17 विधायकों की अयोग्यता के मामले पर फैसला सुनाया था. सुप्रीम कोर्ट ने सभी विधायकों के उपचुनाव लड़ने और मंत्री बनने का रास्ता साफ कर दिया.
5 दिसंबर को कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के ठीक बाद कांग्रेस-जेडीएस से अलग हुए 15 विधायक तुरंत बीजेपी में शामिल हो गए.
5 दिसंबर को होंगे कर्नाटक उपचुनाव
बता दें कि कुमारस्वामी सरकार से अचानक 17 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिर गई. वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने इन बागी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया. जिसके बाद इस फैसले को विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. बता दें कि कर्नाटक में खाली हुई सीटों पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होने हैं.
कांग्रेस-जेडीएस ने लगाए थे आरोप
बता दें कि जब अचानक 17 विधायकों ने कांग्रेस-जेडीएस की सरकार से इस्तीफा दिया तो सरकार खतरे में आ गई. जिसके बाद फ्लोर टेस्ट हुआ और सीएम कुमारस्वामी को इस्तीफा देना पड़ा. लेकिन उस दौरान कांग्रेस और जेडीएस ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने ही सभी विधायक तोड़े हैं और बीजेपी ऑपरेशन कमल चला रही है. बता दें कि उस दौरान करोड़ों रुपये में विधायकों को खरीदे जाने का भी आरोप लगा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)